सीनेट में 859 करोड़ रुपये के बजट को मिली स्वीकृति

रांची : सीनेट की बैठक में लगभग पौने दो बजे विवि के वित्तीय सलाहकार सुबिमल मुखोपाध्याय ने वित्तीय वर्ष 2019-20 का बजट पटल पर रखा. बजट रखते ही कई सदस्य हंगामा करने लगे. सदस्यों का कहना था कि उन्हें जो सीनेट के एजेंडा की कॉपी उपलब्ध करायी गयी है, उसमें बजट की कॉपी है ही […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 13, 2019 7:06 AM

रांची : सीनेट की बैठक में लगभग पौने दो बजे विवि के वित्तीय सलाहकार सुबिमल मुखोपाध्याय ने वित्तीय वर्ष 2019-20 का बजट पटल पर रखा. बजट रखते ही कई सदस्य हंगामा करने लगे. सदस्यों का कहना था कि उन्हें जो सीनेट के एजेंडा की कॉपी उपलब्ध करायी गयी है, उसमें बजट की कॉपी है ही नहीं. काफी देर हंगामा के बाद कुलपति ने कहा कि बैठक के दौैरान ही कॉपी दे दी जायेगी.

श्री मुखोपाध्याय ने बताया कि विवि द्वारा लगभग 859 करोड़ रुपये का बजट प्रस्ताव सरकार के पास भेजा गया. इसमें वेतन मद में 214 करोड़ 54 लाख अौर पेंशन मद में 122 करोड़ रुपये शामिल हैं. सरकार ने वेतन मद की पूरी राशि उपलब्ध करा दी, लेकिन पेंशन मद में 122 में 89 करोड़ रुपये ही सरकार ने उपलब्ध करायी है. विवि द्वारा पुन: राशि की मांग की गयी है.

Next Article

Exit mobile version