दूसरे दलों में शामिल होनेवाले नेताओं का नहीं लग रहा मन
ददई, नियेल के कांग्रेस में फिर से आने की तैयारी
देवदयाल के बाद लोकनाथ भी लौटना चाहते हैं घर
रांची : लोकसभा चुनाव में भाग्य आजमाने दूसरे दल जानेवाले नेता अब विधानसभा में घर वापसी की बाट जोह रहे हैं. लोकसभा चुनाव में पार्टी से टिकट नहीं मिलने से नाराज नेताओं ने दूसरे दलों का दामन थाम लिया था. इन नेताओं ने दूसरे दलों से चुनाव लड़ कर अपनी ताकत भी भांप ली है.
कांग्रेस छोड़ कर तृणमूल कांग्रेस से लोकसभा चुनाव लड़नेवाले ददई दुबे फिर से कांग्रेस लौटने की तैयारी में हैं. वह कांग्रेस के नेताओं से संपर्क में भी हैं. वहीं आजसू में शामिल होनेवाले नियेल तिर्की ने भी कांग्रेस नेताओं से संपर्क साधा है. श्री तिर्की को पार्टी में शामिल कराने की तैयारी चल रही है.
भाजपा छोड़ कर आजसू में शामिल होने वाले देवदयाल कुशवाहा का भी मन नहीं लगा. श्री कुशवाहा अपने पुराने कुनबा में लौट आये हैं. वहीं उनके साथ आजसू जानेवाले लोकनाथ महतो भी भाजपा लौटना चाहते हैं. इन नेताओं की अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में पकड़ भी है. इन्हें भरोसा है कि वे पुराने दल में लौट कर अपनी जमीन बचा लेंगे.