रांची : गुरुनानक अस्पताल में नये मरीजों की भरती बंद कर दी गयी है. अस्पताल आने वाले मरीजों को चिकित्सक नहीं होने का हवाला दे कर गेट से लौटाया जा रहा है. अस्पताल में चिकित्सक सिर्फ भरती मरीजों को देखने आ रहे हैं. प्रबंधन के खिलाफ चिकित्सकों की हड़ताल जारी है. इससे मरीजों को परेशानी हो रही है. गौरतलब है कि दो दिन पहले अस्पताल प्रबंधन ने तीन चिकित्सकों को हटा दिया था. इन चिकित्सकों पर मरीज के इलाज में लापरवाही का आरोप है.
डय़ूटी डॉक्टर नहीं रखता अस्पताल : गुरुनानक अस्पताल के चिकित्सकों का आरोप है अस्पताल प्रबंधन डय़ूटी डॉक्टर को नहीं रखता है. इससे मरीजों की जान भी सांसत में रहती है, इसलिए चिकित्सकों की नियुक्ति की जाये. अस्पताल प्रबंधन चिकित्सकों के बारे में गलत बयानबाजी करता है.
आइएमए ने किया समर्थन : झारखंड के राज्य आइएमए ने चिकित्सकों की हड़ताल का समर्थन किया है.
एसोसिएशन के सचिव डॉ पवन ने कहा है कि अस्पताल प्रबंधन ने बिना किसी ठोस आधार के चिकित्सकों को अस्पताल से निकाला है. अस्पताल स्वयं गलती करता है और चिकित्सकों पर दोषी ठहरता है. डिस्ट्रिक आइएमए के अध्यक्ष डॉ जेके मित्र ने भी चिकित्सकों के निकालने का विरोध किया है.