रांची : नगर आयुक्त ने मांगी अतिक्रमणकारियों की सूची

रांची : बारिश के बाद शहर में हो रहे जलजमाव को लेकर बुधवार को नगर आयुक्त मनोज कुमार ने निगम अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान नगर आयुक्त ने कहा कि जिन मोहल्लों में एकमात्र नाले को किसी व्यक्ति के द्वारा अवरुद्ध कर दिया गया है. इससे जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 20, 2019 9:27 AM
रांची : बारिश के बाद शहर में हो रहे जलजमाव को लेकर बुधवार को नगर आयुक्त मनोज कुमार ने निगम अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान नगर आयुक्त ने कहा कि जिन मोहल्लों में एकमात्र नाले को किसी व्यक्ति के द्वारा अवरुद्ध कर दिया गया है. इससे जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. ऐसे अतिक्रमणकारियों की पूरी विवरणी उपलब्ध करायी जाये. निगम ऐसे लोगों पर नगर पालिका अधिनियम की धारा 240 के तहत केस करेगा. नगर आयुक्त ने इस दौरान निर्देश दिया कि नालियों में मच्छरों का लार्वा न पनप पाये.
इसके लिए लार्वा नष्ट करने वाली दवा लार्विसाइडल का नियमित छिड़काव किया जाये. नगर आयुक्त ने इस दौरान इंफोर्समेंट टीम को निर्देश दिया कि जिन जगहों पर सड़कों पर बिल्डिंग मेटेरियल गिरा हुआ पाया जाता है. ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाये.

Next Article

Exit mobile version