रांची: लैंडलाइन फोन पर अब लोग वीडियो कॉल का मजा ले सकेंगे. इसके लिए बीएसएनएल ने वायस व वीडियो कॉल (वीवीओबीबी) सेवा की शुरुआत की. कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक (झारखंड) डीके सिन्हा ने यह सेवा क्लिक टेलीकॉम के साथ मिल कर शुरू की है. श्री सिन्हा ने बताया कि पूर्वी क्षेत्र में झारखंड पहला राज्य है, जहां यह सेवा शुरू की गयी है. इसके माध्यम से लोग बिना पीसी या लैपटॉप के टेलीफोन सेट पर वीडियो कॉल कर सकेंगे.
16 लोग एक साथ बात करेंगे
क्लिक टेलीकॉम के मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि वीडियो कांफ्रेंसिंग सर्विस की तुलना में यह ज्यादा सस्ती सेवा है. इसमें एक साथ 16 लोग एक साथ जुड़ कर बात कर सकते हैं. इसका उपयोग मीटिंग के साथ ही टेली मेडिसिन व शिक्षण कार्यो में भी किया जा सकता है. यह सेवा 150 रुपये के मासिक शुल्क पर उपलब्ध करायी गयी है. 2.50 रुपये प्रति मिनट की दर पर कॉल कर सकेंगे. कार्यक्रम में बीएसएनएन के महाप्रबंधक एमके अग्रवाल, एस कुजूर, एएन धर्मोकर, एस पांडेय, डीजीएम रामाश्रय प्रसाद, यूपी साह, एजीएम संजय कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
कैसे मिलेगी सुविधा
बीएसएनएल के कस्टमर केयर सेंटर में या टॉल फ्री नंबर 18002330999 पर कॉल कर यह सेवा ली जा सकती है. एसएमएस के जरिये भी सेवा ली जा सकती है. वीवीओबीबी लिख कर 54141 पर एसएमएस करना होगा.
आकर्षक ऑफर भी
वीवीओबीबी के लिए ऑफर भी पेश किया गया है. इसमें 30 दिनों तक कोई इंस्टॉलेशन चार्ज नहीं लगेगा. साथ ही 30 मिनट तक के वीडियो कॉल भी ग्राहकों को फ्री मिलेंगे. तीन माह तक लोग सस्ती दर पर बात कर सकेंगे. सरकारी, पीएसयू व प्रमुख ग्राहकों को 90 दिनों तक इंस्टॉलेशन चार्ज नहीं लगेगा. सिक्यूरिटी डिपोजिट भी नहीं लगेगा.
21 एमबीपीएस की स्पीड
श्री सिन्हा ने बताया कि 5000 तक के आबादी वाले गांवों में टावर लगाने का काम शुरू किया जा रहा है. अगले तीन-चार माह में सेवा में सुधार दिखेगा. इसके साथ ही मोबाइल पर ब्राडबैंड स्पीड भी मिलेगी. अभी 14.4 एमबीपीएस प्रति सेकेंड की स्पीड 21 एमबीपीएस हो जायेगी. कांके रोड में ब्राडबैंड व वाइमैक्स सेवा में सुधार के निर्देश भी उन्होंने दिये.