14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसे में दो सगे भाई की मौत

चान्हो: बीजुपाड़ा-खलारी मार्ग पर बाला नदी के समीप बुधवार की शाम सिंहवाहिनी नामक बस की चपेट में आने से बाइक पर सवार दो सगे भाई रामकिशुन गंझू (26) व छोटू गंझू (24) की मौत हो गयी. जबकि मैक्लुस्कीगंज का सजेदा निवासी सुदर्शन गंझू (28) गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे रिम्स, रांची ले जाया […]

चान्हो: बीजुपाड़ा-खलारी मार्ग पर बाला नदी के समीप बुधवार की शाम सिंहवाहिनी नामक बस की चपेट में आने से बाइक पर सवार दो सगे भाई रामकिशुन गंझू (26) व छोटू गंझू (24) की मौत हो गयी. जबकि मैक्लुस्कीगंज का सजेदा निवासी सुदर्शन गंझू (28) गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे रिम्स, रांची ले जाया गया है.

दुर्घटना में मारे गये दोनों भाई खहिरण टोला, बुढ़मू के रहने वाले थे. घटना शाम पांच बजे की है़ बताया जा रहा है कि तीनों युवक बीजुपाड़ा चौक से एक ही बाइक (जेएच 01एभी-5047) में चामा की ओर जा रहे थे.

बाला नदी के निकट सामने से आ रही सिंहवाहिनी बस की चपेट मे आ गय़े स्थानीय लोगों के अनुसार बाइक बस के नीचे फंस गयी, जिससे बाइक काफी दूर तक घिसटती चली गयी. इस घटना में रामकिशुन गंझू व छोटू गंझू की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. चान्हो पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें