रांची : आवास बोर्ड की जमीन पर कई आवंटियों ने अतिक्रमण कर लिया है. इनको नोटिस भी दिया गया है. 10 दिनों में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जायेगी. आवास बोर्ड ने जिला प्रशासन को इसकी सूची भेज दी है. जिला प्रशासन से अतिक्रमण हटाने में सहयोग करने का आग्रह किया है. बोर्ड ने अरगोड़ा, हरमू तथा बरियातू के आवासीय फ्लैटों में कराये गये अवैध निर्माण की सूची तैयार की है. हरमू में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी ने आवास बोर्ड की खाली जमीन पर अतिक्रमण कर चहारदीवारी का निर्माण करा लिया है. कई आवंटियों ने बिना आवास बोर्ड की अनुमति के बड़े-बड़े निर्माण करा लिये हैं.
ऐसे-ऐसे अतिक्रमण
आवास बोर्ड की जमीन पर कई लोगों ने अतिक्रमण कर गराज बना लिया है, तो कई ने बाउंड्रीवॉल खड़ी कर उसे कब्जे में ले लिया है. कई लोगों ने तो कमरे भी बना लिये हैं. कुछ ने लकड़ी या तार का घेरा करके जमीन पर अतिक्रमण किया हुआ है. इस तरह का अतिक्रमण पिछले 10 साल से भी ज्यादा समय से है, तो कुछ मामले में माह भर पहले भी अतिक्रमण किया गया है.