हर विधानसभा में होगा समाधान केंद्र : सेठ

रांची : रांची लोकसभा क्षेत्र से नवनर्विाचित सांसद संजय सेठ ने कहा कि रांची लोकसभा क्षेत्र की जनता को सांसद को ढूंढ़ना नहीं पड़ेगा. वह हमेशा उपलब्ध रहेंगे. क्षेत्र की जनता को सांसद ढूंढ़ने के लिए रांची नहीं आना होगा. मैं लोगों के द्वार पर जाकर समस्याओं का समाधान करूंगा.श्री सेठ शुक्रवार को पार्टी कार्यालय […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 25, 2019 2:50 AM
रांची : रांची लोकसभा क्षेत्र से नवनर्विाचित सांसद संजय सेठ ने कहा कि रांची लोकसभा क्षेत्र की जनता को सांसद को ढूंढ़ना नहीं पड़ेगा. वह हमेशा उपलब्ध रहेंगे. क्षेत्र की जनता को सांसद ढूंढ़ने के लिए रांची नहीं आना होगा. मैं लोगों के द्वार पर जाकर समस्याओं का समाधान करूंगा.श्री सेठ शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. मौके पर आजसू अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो, मंत्री सीपी सिंह, राज्यसभा सांसद समीर उरांव, विधायक नवीन जायसवाल, जीतू चरण राम, रामकुमार पाहन, मेयर आशा लकड़ा व डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय व परमा सिंह भी मौजूद थे.
श्री सेठ ने कहा कि रांची लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाली छह विधानसभा क्षेत्र में एक समाधान केंद्र होगा. सप्ताह में एक बार वह जनता की समस्याओं को सुनेंगे और समाधान का हरसंभव प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि सदन में वह जनता की आवाज बनेंगे. जनता ने जो विश्वास उन पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर किया है, उस पर वह खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे.
हर वर्ष अप्रैल महीने में अपने पूरे परिवार की संपत्ति की घोषणा करेंगे. मेरे परिवार का कोई भी सदस्य मेरे उत्तराधिकारी के रूप में नामित नहीं होगा. मेरा कार्यकर्ता ही मेरा सहयोगी होगा. परिवार के किसी भी सदस्य को किचेन कैबिनेट में नहीं रखूंगा. रांची लोकसभा की आवाज देश में सुनाई देगी़
भरोसे पर खरा उतरना चुनौती : मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि मोदी है तो मुमकिन है, इस पर जनता ने मुहर लगा दी है. जनता के भरोसा पर खरा उतरने की चुनौती अब फिर शुरू हो रही है. अनेकों लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से पार्टी की नीतियों, कार्यक्रमों को जनता तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभायी. ये पार्टी के सदस्य भी नहीं हैं, मैं उनके प्रयासों को नमन करता हूं.
परिवार का कोई सदस्य किचेन कैबिनेट में नहीं होगा
सुदेश से मिले, साथ देने के लिए दिया धन्यवाद : संजय सेठ ने शुक्रवार की सुबह आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो से मुलाकात की. चुनाव में मजबूती के साथ सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया़ श्री महतो ने भी नवनिर्वाचित सांसद को बधाई दी़
उन्होंने कहा कि भाजपा और आजसू के कार्यकर्ताओं की एकजुटता व वोटरों के अपार समर्थन से रांची समेत झारखंड की बारह सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों को मिली जोरदार जीत ने साबित कर दिया है कि लोगों का नरेंद्र मोदी के प्रति अटूट विश्वास है. मौके पर डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, आरआरडीए के चेयरमैन परमा सिंह, राजेंद्र मेहता, रांची जिलाध्यक्ष संजय महतो, संजय साहू सहित कई लोग मौजूद थे़
मोदी के नेतृत्व में देश विश्व गुरु बनेगा : सुदेश
आजसू प्रमुख सुदेश कुमार महतो ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में प्रधानमंत्री ने विश्व में भारत को स्थापित किया है. यही वजह है कि आज विश्व का सबसे शक्तिशाली देश भी भारत के समक्ष नतमस्तक है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही भारत विश्व गुरु बनेगा.
प्रदेश की जनता ने मोदी के नेतृत्व में फिर से एक मजबूत सरकार के लिए एनडीए को जनादेश दिया है. उन्होंने मतदाताओं का आभार प्रकट किया. श्री महतो ने कहा कि राज्य के मुद्दों को प्रमुखता से उठाकर समाधान की दिशा में पार्टी सदा संघर्ष करती रहेगी़

Next Article

Exit mobile version