एदार-ए-शरिया झारखंड की अपील, आज दिख सकता है रमजान का चांद

रांची : एदार-ए-शरिया झारखंड के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने कहा है कि पांच मई दिन रविवार माहे शाबानुल मुअज्ज़म 1440 हिजरी की 29 तारीख है. इसमें माहे रमजान- उल- मुबारक 1440 हिजरी का चांद नजर आने की उम्मीद है़ इसलिए चांद देखने की पूरी कोशिश करे़ं इदारा ने राज्य में कायम तमाम जिला […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 5, 2019 8:20 AM
रांची : एदार-ए-शरिया झारखंड के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने कहा है कि पांच मई दिन रविवार माहे शाबानुल मुअज्ज़म 1440 हिजरी की 29 तारीख है.
इसमें माहे रमजान- उल- मुबारक 1440 हिजरी का चांद नजर आने की उम्मीद है़ इसलिए चांद देखने की पूरी कोशिश करे़ं इदारा ने राज्य में कायम तमाम जिला व क्षेत्रीय हिलाल केंद्रों को भी हिदायत जारी की है कि इसके लिए सजग रहे़ं नाजिमे आला ने कहा कि यदि चांद नजर आये, तो जिला हिलाल मरकज और एदार-ए-शरिया झारखंड, इसलामी मरकज हिंदपीढ़ी को सूचित करे़ं
उन्होंने बताया कि चांद देखने के लिए पांच मई को मगरिब के समय एदार-ए-शरिया झारखंड के तमाम काजियान-ए-शरीअत व मुफतियान ए कराम, उलेमा, मसजिदों के इमाम, समाज के जिम्मेदार लोग, विभिन्न अंजुमनों, पंचायतों व एदारों के प्रतिनिधि चांद देखने के लिए दरगाह हजरत कुतुबुद्दीन रेसालदार डोरंडा में मौजूद रहेंगे, जहां चांद देखने की व्यवस्था की गयी है़ मौसम को देखते हुए दिल्ली, जयपुर, मुंबई, लखनऊ, बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद व अन्य प्रमुख स्थानों पर दो आलिम ए दीन को इस सेवा के लिए नियुक्त किया गया है़
इस नंबर पर दें सूचना : 9199780992, 9835553380, 9771338239, 9934137121, 9801370638,9939235678, 8051093853, 9334427997, 9304411329, 9570023362, 9835365215, 9199883085, 9693974786, 8862981017, 6202583475 व 9835130183
आज चांद देखने पर दें विशेष ध्यान : इमारत शरिया
रांची : दारूल कजा इमारत शरिया रांची के काजी शरीयत, मुफ्ती मोहम्मद अनवर कासमी ने कहा है कि पांच मई दिन रविवार को शाबान उल मोअज्जम महीने की 29 तारीख है. चांद की 29 तारीख को आगामी महीने का चांद नजर आने की संभावना है. इसलिए रमजान उल मुबारक महीने का चांद देखने पर विशेष ध्यान दें और देखते ही इमारत शरिया के काजी शरीयत या किसी जिम्मेदार आलिम के पास इसकी सूचना दें. चांद देखनेे की सूचना फोन नंबर 0651- 2350023, 9430113833, 7643976441 व 9334054254 पर भी दे सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version