रांची : हुकूमत के हिस्सेदार बनें अल्पसंख्यक : इंद्रेश

रांची : मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार ने कहा कि 2019 में यह हुकूमत फिर से आयेगी, आप इसके हिस्सेदार हैं या बाहर हैं, यह फैसला आपको करना है. यदि 2019 के इस हुकूमत के हिस्सेदार बनेंगे, तो खुशकिस्मती होगी, यदि नहीं होंगे तो बदकिस्मती होगी. वे मुसलिम राष्ट्रीय मंच द्वारा आयोजित राष्ट्र […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 23, 2019 8:39 AM
रांची : मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार ने कहा कि 2019 में यह हुकूमत फिर से आयेगी, आप इसके हिस्सेदार हैं या बाहर हैं, यह फैसला आपको करना है.
यदि 2019 के इस हुकूमत के हिस्सेदार बनेंगे, तो खुशकिस्मती होगी, यदि नहीं होंगे तो बदकिस्मती होगी. वे मुसलिम राष्ट्रीय मंच द्वारा आयोजित राष्ट्र का निर्माता देश का मतदाता कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. यह आयोजन सोमवार को मैथन हॉल, बरियातू में हुआ़ उन्होंने कहा कि कट्टरता इंसान को मुहब्बत, तालीम और तरक्की से दूर ले जाती है. बहुतों के सामने खास कर मुसलमानों व अल्पसंख्यकों के सामने यह सवाल होगा कि जिन पार्टियों से उन्होंने मुहब्बत की, वोट दिया, उनसे मिला क्या? जिन पार्टियों से उन्होंने नफरत की, उन्होंने क्या बिगाड़ा? इस सवाल का जवाब ढूंढ़ना जरूरी है़
सर्जिकल अटैक के संदर्भ में उन्होंने कहा कि दुनिया के 55 मुस्लिम देशों में से एक ने भी पाकिस्तान के प्रति समर्थन नहीं जताया. कार्यक्रम को डॉ शाहिद अख्तर, रिजवान खान, डॉ अमर कुमार चौधरी, डॉ माजिद अहमद, फरहाना खातून, जियाउल हक व अन्य ने भी संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version