रांची सीट से कितने प्रत्याशी होंगे चुनाव मैदान में, फैसला आज

रांची : रांची संसदीय सीट से कितने उम्मीदवार चुनाव मैदान में रहेंगे, यह 22 अप्रैल को तय हो जायेगा. 22 अप्रैल को नाम वापस लेने का अंतिम दिन है. दिन के 11 बजे से तीन बजे तक नाम वापस लेने का समय निर्धारित है. नाम वापसी के बाद उम्मीदवारों का नाम तय हो जायेगा. इसके […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 22, 2019 8:51 AM
रांची : रांची संसदीय सीट से कितने उम्मीदवार चुनाव मैदान में रहेंगे, यह 22 अप्रैल को तय हो जायेगा. 22 अप्रैल को नाम वापस लेने का अंतिम दिन है. दिन के 11 बजे से तीन बजे तक नाम वापस लेने का समय निर्धारित है. नाम वापसी के बाद उम्मीदवारों का नाम तय हो जायेगा.
इसके बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा प्रत्याशियों को सिंबल आवंटित कर दिया जायेगा. रांची संसदीय सीट के लिये कुल 35 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था. स्क्रूटनी के बाद 12 लोगों का नामांकन रद्द कर दिया गया. एक अभ्यर्थी अंजनी पांडेय के नामांकन पर अभी निर्णय लेना बाकी है. 22 अप्रैल को तीन बजे के बाद उम्मीदवारों की विधिवत घोषणा कर दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version