रांची : हरमू चौक से सहजानंद चौक बना चेन छिनतई का रेड जोन

अजय दयाल रामनवमी के दौरान मोबाइल चोरी के 42 मामले राजधानी के विभिन्न थानों में आये रांची : हरमू चौक से सहजानंद चौक चेन छिनतई का रेड जोन बना हुआ है़ हरमू हाउसिंग कॉलोनी पॉश इलाका है़ जिसके कारण चेन व मोबाइल छिनतई के लिए यह इलाका अपराधियों के लिए सेफ जोन हो गया है़ […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 19, 2019 7:58 AM
अजय दयाल
रामनवमी के दौरान मोबाइल चोरी के 42 मामले राजधानी के विभिन्न थानों में आये
रांची : हरमू चौक से सहजानंद चौक चेन छिनतई का रेड जोन बना हुआ है़ हरमू हाउसिंग कॉलोनी पॉश इलाका है़ जिसके कारण चेन व मोबाइल छिनतई के लिए यह इलाका अपराधियों के लिए सेफ जोन हो गया है़ आये दिन न्यू एजी कॉलोनी कडरू, हरमू हाउसिंग कॉलोनी से लेकर अरगोड़ा चौक के बीच अपराधी राहगीरों को निशाना बनाते है़ं
गौरतलब है कि सुबह दूध लेने और टहलने के लिए निकलने वाली महिलाओं से तथा स्कूल कॉलेज जाने के दौरान छात्राओं से चेन छीन कर बाइकर्स मोबाइल फरार हो जाते है़ं
हैरत की बात यह है कि इन सबके बावजूद अधिकतर मामले पुलिस तक नहीं पहुंच पा रहे हैं़ कारण है कि महिला या उनके पति के दिमाग में यह बात बैठ गयी है कि चेन या मोबाइल छिनतई की प्राथमिकी दर्ज कराने से कोई लाभ होने वाला नहीं है, क्योंकि ऐसी घटना में न तो पुलिस जांच करती है और न ही अपराधियों की धर पकड़ होती है.
दूसरी ओर मोबाइल छिनतई की घटना चर्चा में नहीं आये इसके लिए थाने में मोबाइल खोने का सनहा दर्ज करवाया जाता है़ भुक्तभोगी को कहा जाता है कि मोबाइल मिलने वाला तो है नहीं, इसलिए केवल सिम लेने के लिए सनहा की कॉपी काफी है़ मोबाइल चोरी को सनहा में बदलने के मामले में बीआइटी ओपी प्रभारी पर विभागीय कार्यवाही की अनुशंसा की जा चुकी है़
सिर्फ एक मामले में कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा है : इधर, रामनवमी पर्व के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर उचक्कों ने मेन रोड, निवारणपुर स्थित तपोवन मंदिर परिसर से आठ जबकि अन्य स्थानों से 34 मोबाइल यानी कुल 42 मोबाइल फोन पर हाथ साफ िर दिया.
मामला थाना तक पहुंचा. लेकिन अब तक सिर्फ एक मामले में कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा है. सूत्राें की मानें तो पूरे शहर में रामनवमी के दौरान तीन सौ अधिक मोबाइल की चोरी हुई है. इस मामले में कोतवाली थाना में 22, लोअर बाजार में चार, चुटिया थाना में आठ, डेलीमार्केट थाना में मोबाइल चोरी से संबंधित आठ आवेदन दिये गये हैं.
चेन छीनने का दोबारा प्रयास किया
सहजानंद चौक से स्वागतम मैरेज हॉल जानेवाले रास्ते में सुबह-सुबह एक महिला से चेन छिनतई करने का प्रयास किया गया़ इस घटना में महिला सड़क पर गिर गयी. साथ ही उनका गला भी जख्मी हो गया़
लेकिन उन्होंने चेन नहीं छोड़ा. वह काफी घबरा गयी थी़ं एक जगह रूक कर खुद को सहज करने का प्रयास कर रही थी़ं उसी समय उनके पहचान के स्काॅर्पियो सवार ने देख लिया. महिला से घटना की जानकारी लेनी चाही़ इसी बीच बाइकर्स फिर से चेन छीनने के प्रयास में महिला तक पहुंचे, लेकिन स्काॅर्पियो सवार से बात करते देख फरार हो गये़
पुलिस की पहुंच से दूर अपराधी
14 अप्रैल को सुबह के समय हरमू चौक से सहजानंद चौक के बीच टहलने निकली महिला मीरा सिंह से अपराधियों ने चेन छिन लिया था़ इस संबंध में उन्होंने अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी़ मीरा के पति पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय के कार्यालय प्रभारी है़ं अरगोड़ा पुलिस ने उस दौरान सीसीटीवी फुटेज के सहारे अपराधियों को पकड़ने की बात की थी़ लेकिन अब तक सफलता नहीं मिल है.
चेन या मोबाइल छिनतई की जानकारी जब तक पुलिस के पास नहीं पहुंचेगी, पुलिस घटना के बारे में कैसे जान पायेगी़ हालांकि कुछ घटनाओं की प्राथमिकी बाद संंबंधित इलाके में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गयी है़ इस प्रकार की घटना को अंजाम देनेवाले अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है़
सुजाता कुमारी वीणापाणि, सिटी एसपी

Next Article

Exit mobile version