कांके: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का रहने वाला नौ वर्षीय बालक सोमवार को भटक कर कांके पहुंच गया. किसी ऑटो वाले ने उसे कांके थाना के पास छोड़ दिया था. बच्चा अपना नाम देवेंद्र तथा पिता का नाम स्व विकास बताता है.
वह अपनी मां सोनी और बड़े भाई रवि के साथ बिलासपुर में रहता है, लेकिन उसे थाना और मोहल्ले की जानकारी नहीं है. वह अपने ममेरे भाई रोहित (जो बिलासपुर के आंध्र समाज इंग्लिश स्कूल में पढ़ता है) की शर्ट पहने हुए है. वह अपने मामा का नाम देवचरण सिंह बताता है. कांके थाना प्रभारी कुमार सरयू आनंद ने बच्चे को चाइल्ड हेल्प लाइन के हवाले कर दिया.