रांची : नये टैक्स स्लैब से वाहन मालिक परेशान, बदलाव की उठी मांग

रांची : टैक्सी ओनर एवं हैवी मशीन ओनर एसोसिएशन की बैठक मंगलवार को गढ़ा टोली कोकर में हुई. बैठक में इंपावर झारखंड के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ने कहा कि विगत 12 फरवरी से वाहनों पर लागू किये गये नये टैक्स स्लैब से गरीब वाहन मालिक परेशान एवं हताश हैं. भारी कॉमर्शियल वाहनों का तीन […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 20, 2019 9:35 AM

रांची : टैक्सी ओनर एवं हैवी मशीन ओनर एसोसिएशन की बैठक मंगलवार को गढ़ा टोली कोकर में हुई. बैठक में इंपावर झारखंड के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ने कहा कि विगत 12 फरवरी से वाहनों पर लागू किये गये नये टैक्स स्लैब से गरीब वाहन मालिक परेशान एवं हताश हैं.

भारी कॉमर्शियल वाहनों का तीन माह के जगह एक मुश्त 12 वर्ष के टैक्स देने से वाहन मालिकों का हालत काफी खराब हो गयी है. टैक्सी ओनर एवं हैवी मशीन एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिषेक निभानी ने कहा कि इस वन टाइम टैक्स के नीति से टैक्सी मालिक सब सड़क पर आ जायेंगे. इसके कारण सबके अंदर आक्रोश बढ़ गया है.

एसोसिएशन के ज्ञानी कुमार एवं विकास साहु ने कहा कि टैक्स स्लैब में बदलाव कर गरीब वाहन मालिकों के राहत देने का कार्य किया जाये. मौके पर आसिफ जियाउल, राहुल राय, प्रणव कुमार, एमडी असलम, प्यारेलाल यादव, विकास साहू, विनोद कुमार, नारायण प्रसाद, सुजीत कुमार, रितेश, आफताब, मंतोष, मनोज आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version