उम्रदराज नेता टेंशन में बेटों को कर रहे हैं प्रोजेक्ट

गप्पू चचा उदास थे. बता रहे थे कि राजनीति में आये थे कि ईहां रिटायरमेंट की कोई उम्र नहीं है. जब से सुना है कि मोदी जी उम्रदराज नेता का टिकट काट रहे है़ं तब से टेंशन में हैं. केतनो टॉनिक खा रहे, देहे नहीं लग रहा़ लेकिन गप्पू चचा उपाय निकाल लिये. अपने बेटे […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 13, 2019 8:15 AM
गप्पू चचा उदास थे. बता रहे थे कि राजनीति में आये थे कि ईहां रिटायरमेंट की कोई उम्र नहीं है. जब से सुना है कि मोदी जी उम्रदराज नेता का टिकट काट रहे है़ं तब से टेंशन में हैं. केतनो टॉनिक खा रहे, देहे नहीं लग रहा़ लेकिन गप्पू चचा उपाय निकाल लिये. अपने बेटे को प्रोजेक्ट कर रहे हैं.
ई हाल केवल सांसद का नहीं है, विधायक का भी है. सुखाड़ वाले क्षेत्र से एगो नेता हैं. मंत्री पद भी सुशोभित कर रहे है़ं तंदुरुस्ती विभाग के मंत्री, लेकिन उम्र ढलान पर है, तो बेटा को प्रोजेक्ट करने में लग गये. उनके बगलगीर जो हमेशा मंत्री जी को चिकोटी काटते रहते हैं, विधानसभा में परेशान करते रहते हैं, लगे हाथ अपने बेटे को राजनीति का ट्रेनिंग दे रहे हैं.
इधर, कोयलांचल में भी एक नेताजी अपने बेटे के लिए हाथ-पैर मार रहे हैं. इनके क्षेत्र के बाहर से ढेरे लोग तांक-झांक कर रहा है. ये अपनी उम्र भी कम करके बता रहे हैं, लेकिन फिर भी डरले हैं. काहे ना मारे भाई़ विरासत की बात है. आखिर राजनीतिक जमींदारी कौन संभाले. बेटा-बहू के हाथे में न सबकुछ सुरक्षित रहेगा़

Next Article

Exit mobile version