रांची : राजभवन-बूटी मोड़ स्मार्ट रोड के निर्माण का टेंडर फाइनल

रांची : राजधानी रांची के रोड नंबर-4 राजभवन से बूटी मोड़ तक की सड़क को स्मार्ट रोड के रूप तब्दील किया जायेगा. मंगलवार को सड़क निर्माण का टेंडर जुडको में फाइनल किया गया. 210 करोड़ की लागत से इस सड़क का निर्माण कार्य रामकृपाल कंस्ट्रक्शन दो साल में पूरा करेगा. वहीं, जुडको ने शहर में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 6, 2019 9:06 AM
रांची : राजधानी रांची के रोड नंबर-4 राजभवन से बूटी मोड़ तक की सड़क को स्मार्ट रोड के रूप तब्दील किया जायेगा. मंगलवार को सड़क निर्माण का टेंडर जुडको में फाइनल किया गया. 210 करोड़ की लागत से इस सड़क का निर्माण कार्य रामकृपाल कंस्ट्रक्शन दो साल में पूरा करेगा.
वहीं, जुडको ने शहर में प्रस्तावित चार फ्लाइओवर के लिए कंसल्टेंट चयन की प्रक्रिया तेज कर दी है. फ्लाइओवर के कंसल्टेंट के लिए निकाले गये टेंडर का टेक्निकल बिड मंगलवार को खोला गया. इसमें चार कंपनियों ने टेंडर डाला है
इसका वैल्यूएशन करने के बाद फाइनेंसियल बिड खोला जायेगा. चयनित कंपनी को फ्लाइओवर का डीपीआर बनाने का काम सौंपा जायेगा. जुडको ने इसके अलावा धनबाद में प्रस्तावित 1500 यूनिट प्रधानमंत्री अावास व देवघर में प्रस्तावित 665 आवासीय यूनिट का टेंडर भी फाइनल किया. धनबाद का यह ठेका एनपीसीसी कंपनी को दिया गया है. वहीं, देवघर में सिंघल इंटरप्राइजेज को यह काम मिला है. स्मार्ट सड़क की निगरानी के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट बहाल किया जाना है.
इसका भी टेक्निकल बीड मंगलवार को खोला गया. इसमें दो कंपनी रॉडिक कंस्ट्रक्शन और वेदांता कंपनी ने टेंडर डाला है. फाइनेंसियल बिड खुलने के बाद इसमें कंपनी का चयन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version