ओरमांझी : चालक की मौत, चार घंटे बाद निकला शव

सड़क पर खड़े ट्रेलर में दूसरे ट्रेलर ने मारी टक्कर ओरमांझी : रांची-रामगढ़ उच्च पथ पर भेड़ा पुल के समीप शनिवार तड़के सड़क पर खराब पड़े जिप्सम लदे ट्रेलर में लोहा पत्ती लदे ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मार दी. दुर्घटना में लोहा पत्ती लदे ट्रेलर के चालक धोला खान (30 वर्ष) की मौत हो […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 3, 2019 9:23 AM
सड़क पर खड़े ट्रेलर में दूसरे ट्रेलर ने मारी टक्कर
ओरमांझी : रांची-रामगढ़ उच्च पथ पर भेड़ा पुल के समीप शनिवार तड़के सड़क पर खराब पड़े जिप्सम लदे ट्रेलर में लोहा पत्ती लदे ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मार दी. दुर्घटना में लोहा पत्ती लदे ट्रेलर के चालक धोला खान (30 वर्ष) की मौत हो गयी.
दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर से उसका शव निकालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. लगभग चार घंटे के अथक प्रयास के बाद क्रेन की मदद से उसका शव निकाला जा सका. जानकारी के अनुसार अोड़िशा से लोहा पत्ती लदा ट्रेलर (आरजे14जीजे-2832) लेकर धोला खान हरियाणा जा रहा था. भेड़ा पुल पार करने के बाद उसकी नजर सड़क पर खराब पड़े ट्रेलर (सीजी04जेसी-6422) पर पड़ी. उसने बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन ट्रेलर खराब पड़े ट्रेलर से जा टकराया. टक्कर में उप चालक अरशद खान सड़क के किनारे फेंका गया जबकि धोला खान दोनों ट्रेलर के बीच फंस कर बुरी तरह घायल हो गया.
बाद में उसकी मौत हो गयी. दोनों ग्राम मलाका बास, थाना लक्ष्मण गढ़, जिला अलवर (राजस्थान) के बताये गये हैं. पुलिस ने दोनों ट्रेलर जब्त कर लिया है. वहीं पोस्टमार्टम के बाद धोला खान का शव उसके पैतृक गांव राजस्थान भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version