आयुष्मान भारत के तहत झारखंड अव्वल

रांची : आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डेन कार्ड बनाने में झारखंड देश भर में अव्वल है. पूरे देश में 29 जनवरी तक कुल बेनिफिशरिजी आइडेंटिफिकेशन सिस्टम (बीआइएस) की संख्या 10010140 है. जिसमें झारखंड में यह संख्या 23 सितम्बर 2018 से लेकर 29 जनवरी 2019 तक 18 लाख 53 हजार 309 है. यानी झारखंड की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 30, 2019 7:24 AM
रांची : आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डेन कार्ड बनाने में झारखंड देश भर में अव्वल है. पूरे देश में 29 जनवरी तक कुल बेनिफिशरिजी आइडेंटिफिकेशन सिस्टम (बीआइएस) की संख्या 10010140 है. जिसमें झारखंड में यह संख्या 23 सितम्बर 2018 से लेकर 29 जनवरी 2019 तक 18 लाख 53 हजार 309 है. यानी झारखंड की हिस्सेदारी 18 प्रतिशत से अधिक है. यानी अन्य राज्यों की तुलना में सबसे अधिक गोल्डेन कार्ड झारखंड में ही बने हैं. दूसरे स्थान पर गुजरात, तीसरे पर उत्तराखंड, चौथे स्थान पर यूपी व पांचवें स्थान पर एमपी है.
आयुष्मान भारत योजना का कार्यान्वयन स्वास्थ्य विभाग की झारखंड आरोग्य सोसाइटी द्वारा किया जा रहा है. राज्य में जगह–जगह शिविर लगा कर लोगों को जागरूक कर जोड़ा जा रहा है. साथ ही उनके गोल्डेन कार्ड बनाये जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version