रांची : जेपीएससी की मुख्य परीक्षा रोकने के लिए सचिव का पुतला फूंका, एडमिट कार्ड जलाये

रांची : विभिन्न आदिवासी व मूलवासी छात्र और सामाजिक संगठनों के युवाओं ने 28 जनवरी से होनेवाली छठी जेपीएससी की मुख्य परीक्षा रोकने की मांग को लेकर रांची विवि से अलबर्ट एक्का चौक तक मार्च निकाला और जेपीएससी सचिव का पुतला दहन किया़ एडमिट कार्ड भी जलाये़ इस अवसर पर शशि पन्ना, संतोष कुमार, अजीत […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 21, 2019 9:22 AM
रांची : विभिन्न आदिवासी व मूलवासी छात्र और सामाजिक संगठनों के युवाओं ने 28 जनवरी से होनेवाली छठी जेपीएससी की मुख्य परीक्षा रोकने की मांग को लेकर रांची विवि से अलबर्ट एक्का चौक तक मार्च निकाला और जेपीएससी सचिव का पुतला दहन किया़ एडमिट कार्ड भी जलाये़ इस अवसर पर शशि पन्ना, संतोष कुमार, अजीत लकड़ा, रूपेश व अन्य ने कहा कि 16 महीने पहले छठी जेपीएससी में आरक्षण को लेकर आंदोलन हुआ था और मामला आज भी वहीं लटका है़ इसलिए छठी जेपीएससी मुख्य परीक्षा को तत्काल रोका जाये, आरक्षण नियमावली का पालन करते हुए 15 गुना कोटिवार संशोधित रिजल्ट पुनः जारी किया जाये, जेपीएससी के सचिव को बर्खास्त किया जाये.
उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर नियम विरुद्ध 34 हजार रिजल्ट को नहीं माना जायेगा़ जेपीएससी सहायक परीक्षा में धांधली बंद होनी चाहिए़ उन्होंने कहा कि जेपीएससी में सहायक के पद पर लगभग 15 से ज्यादा ऐसे कर्मी हैं, जिन्होंने छठी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण की है़ लेकिन वे शुरू से अब तक मुख्य परीक्षा से संबंधित कार्यों को निबटा रहे है़ं परीक्षा की गोपनीयता के दृष्टिकोण से यह उचित नहीं है़
पिछले वर्ष सरकार ने पीटी में आरक्षण को लेकर कमेटी का गठन किया था़ लेकिन इसे ठंडे बस्ते में डाल डालकर पीटी में बिना आरक्षण के ही मुख्य परीक्षा ली जा रही है़ इसलिए 28 जनवरी से होनेवाली मुख्य परीक्षा पर अविलंब रोक लगायी जाये़ आयोग विज्ञापन में उल्लेखित आरक्षण नियमों का पालन करते हुए 15 गुना रिजल्ट पर मुख्य परीक्षा आयोजित करे़

Next Article

Exit mobile version