सिकिदिरी : हुंडरू फॉल पर टुसू मेला

सिकिदिरी : हुंडरू फॉल में टुसू मेला लगा. पहान गुहिया बेदिया व कालिया बेदिया ने हुंडरू बाबा की पूजा-अर्चना कर मेला का शुभारंभ किया. मेले में बदरी, कुच्चू, खभावन, मैनीछापर, डीमरा, हुंडरू, कामता, हेसातु, हरातु, सिंगारी, सोसो आदि गांवों के लोग टुसू के साथ नाचते-गाते पूजा स्थल पर पहुंचे. बूगी-वूगी डांस मेला का आकर्षण रहा. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 16, 2019 9:34 AM
सिकिदिरी : हुंडरू फॉल में टुसू मेला लगा. पहान गुहिया बेदिया व कालिया बेदिया ने हुंडरू बाबा की पूजा-अर्चना कर मेला का शुभारंभ किया. मेले में बदरी, कुच्चू, खभावन, मैनीछापर, डीमरा, हुंडरू, कामता, हेसातु, हरातु, सिंगारी, सोसो आदि गांवों के लोग टुसू के साथ नाचते-गाते पूजा स्थल पर पहुंचे. बूगी-वूगी डांस मेला का आकर्षण रहा. मेला समिति द्वारा टुसू लानेवाले गांवों को पुरस्कृत किया गया.
पहला पुरस्कार बदरी, द्वितीय हुनीयानी व तृतीय पुरस्कार भुकभुकिया गांव के लोगों को दिया गया. मेला के सफल आयोजन में बालेश्वर बेदिया, राजकिशोर प्रसाद, संतोष बेदिया, रामाकांत शाही मुंडा, प्रदीप महतो, रामदास महतो सहित अन्य का योगदान रहा. मेला को लेकर सिकिदिरी पुलिस दिन भर मुस्तैद रही.

Next Article

Exit mobile version