रांची : हवलदार से मारपीट करना पड़ा महंगा, एक गया जेल

रांची : कचहरी एसबीआइ के समीप कार व बाइक के बीच हुई टक्कर के बाद हवलदार मनोहर व बाइक चालक कुमुद महली के साथ मारपीट करने वाले कार सवार शिबू तिर्की को कोतवाली पुलिस ने जेल भेज दिया है़ इस संबंध में मनोहर के बयान पर कोतवाली थाना में सरकारी काम में बाधा डालने सहित […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 14, 2019 9:40 AM

रांची : कचहरी एसबीआइ के समीप कार व बाइक के बीच हुई टक्कर के बाद हवलदार मनोहर व बाइक चालक कुमुद महली के साथ मारपीट करने वाले कार सवार शिबू तिर्की को कोतवाली पुलिस ने जेल भेज दिया है़

इस संबंध में मनोहर के बयान पर कोतवाली थाना में सरकारी काम में बाधा डालने सहित मारपीट की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी़ दूसरी तरफ शिबू तिर्की सहित तीन युवकों ने कोतवाली इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी एसएन मंडल पर जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए अपशब्द कहने का आरोप लगाते हुए एसटी,एससी थाना में आवेदन दिया है़

जानकारी के मुताबिक धक्का मारने के बाद तीनों युवक बाइक चालक से कार बनाने का खर्च मांग रहे थे़ इसी बीच बात बढ़ता देख अासपास के लोगों ने कोतवाली पुलिस को फोन कर दिया़ जानकारी मिलने पर कोतवाली थाना के हवलदार सहित अन्य पुलिसकर्मी वहां पहुंचे तो कार सवार युवकों ने हवलदार पर हाथ चला दिया और बाइक चालक को भी पीटा़ इधर कोतवाली थानेदार का कहना है कि तीनों युवकों से कोई दुर्व्यवहार नहीं किया गया है़

Next Article

Exit mobile version