रांची : दिल्ली से रेस्क्यू कर लायी गयी लड़की को सौंपा गया एक लाख रुपये का चेक

रांची : केंद्रीय सरना समिति के प्रधान कार्यालय में समिति के पदाधिकारियों ने दिल्ली से रेस्क्यू कर लायी गयी लड़की को मुख्यमंत्री राहत कोष द्वारा निर्गत एक लाख रुपये का चेक सौंपा. केंद्रीय सरना समिति की पहल पर मुख्यमंत्री से पीड़िता के लिए रोजगार व सहायता राशि की मांग की गयी थी़ समिति के अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 27, 2018 9:36 AM
रांची : केंद्रीय सरना समिति के प्रधान कार्यालय में समिति के पदाधिकारियों ने दिल्ली से रेस्क्यू कर लायी गयी लड़की को मुख्यमंत्री राहत कोष द्वारा निर्गत एक लाख रुपये का चेक सौंपा. केंद्रीय सरना समिति की पहल पर मुख्यमंत्री से पीड़िता के लिए रोजगार व सहायता राशि की मांग की गयी थी़
समिति के अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा कि पलायन राज्य की सबसे बड़ी समस्या है़ रोजगार की तालाश में हजारों लोग दूसरे प्रदेशों में पलायन कर रहे है़ं सरकार को ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलबध कराना चाहिए, ताकि पलायन पर रोक लग सके़
कार्यकारी अध्यक्ष बबलू मुंडा ने कहा कि मानव तस्करी पर रोक लगनी चाहिए और ऐसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए़ पीड़िता ने बताया कि गांव में इंदिरा आवास पास हुआ है, पर बिचौलिये 6,000 रुपये मांग रहे थे़
सरकार की ओर से टेक्सटाइल प्रशिक्षण दिलाने की बात हुई थी, परंतु अब तक किसी अधिकारी ने इस बाबत बात नहीं की है़ इस अवसर पर जगलाल पाहन, संजय तिर्की, डब्लू मुंडा, शोभा कच्छप, किरण तिर्की, विनय उरांव आदि मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version