रांची : मार्च तक छह और टेक्सटाइल कंपनियां करेंगी उत्पादन आरंभ

रांची : मार्च 2019 तक छह और टेक्सटाइल कंपनियां झारखंड से उत्पादन आरंभ कर देंगी. ये सभी कंपनियां झारखंड में अलग-अलग जगहों पर अपना प्लांट लगा रही हैं. अब तक झारखंड में पांच टेक्सटाइल कंपनियों ने उत्पादन आरंभ कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार कॉटन ब्लॉस्म, शाही एक्सपोर्ट, अंकित अपारेल, मैट्रिक्स क्लोथिंग, जगन्नाथ कंपनी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 26, 2018 9:45 AM
रांची : मार्च 2019 तक छह और टेक्सटाइल कंपनियां झारखंड से उत्पादन आरंभ कर देंगी. ये सभी कंपनियां झारखंड में अलग-अलग जगहों पर अपना प्लांट लगा रही हैं.
अब तक झारखंड में पांच टेक्सटाइल कंपनियों ने उत्पादन आरंभ कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार कॉटन ब्लॉस्म, शाही एक्सपोर्ट, अंकित अपारेल, मैट्रिक्स क्लोथिंग, जगन्नाथ कंपनी और एसएफके मैन्यूफैक्चर्र मार्च तक अपना उत्पादन आरंभ कर देंगी. अभी ये कंपनियां ट्रेनिंग दे रही हैं.
1367 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव आ चुका है : टेक्सटाइल क्षेत्र में झारखंड को 26 कंपनियों का प्रस्ताव मिल चुका है. इन कंपनियों द्वारा 1367 करोड़ रुपये निवेश किया जायेगा. इनके द्वारा प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से 26200 लोगों को रोजगार मिलेगा. राज्य सरकार द्वारा इन सभी कंपनियों को जमीन का आवंटन किया जा चुका है.
ये कंपनियां कर चुकी हैं उत्पादन आरंभ ओरियेंट क्राफ्ट, प्रेम फुटवेयर, किशोर एक्सपोर्ट, सिद्धि टेक और अरविंद स्मार्ट टेक्सटाइल लिमिटेड

Next Article

Exit mobile version