रांची : देश व राज्य का नाम रोशन करें बच्चे

एजुकेशनल कन्वेंशन में समाज कल्याण मंत्री लुईस मरांडी ने कहा रांची : अमेरिकन फेडरेशन ऑफ मुस्लिम्स ऑफ इंडियन ओरिजिन (एफमी) और फ्रेंड्स ऑफ वीकर सोसाइटी की ओर से सोमवार को गुरुनानक स्कूल सभागार में राज्य स्तरीय एजुकेशनल कन्वेंशन हुआ़ इसमें मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने बच्चों से कहा कि उन्होंने अच्छा किया है, इसलिए सम्मानित […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 25, 2018 9:25 AM
एजुकेशनल कन्वेंशन में समाज कल्याण मंत्री लुईस मरांडी ने कहा
रांची : अमेरिकन फेडरेशन ऑफ मुस्लिम्स ऑफ इंडियन ओरिजिन (एफमी) और फ्रेंड्स ऑफ वीकर सोसाइटी की ओर से सोमवार को गुरुनानक स्कूल सभागार में राज्य स्तरीय एजुकेशनल कन्वेंशन हुआ़ इसमें मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने बच्चों से कहा कि उन्होंने अच्छा किया है, इसलिए सम्मानित हो रहे हैं.
उन्हें आगे भी अच्छी पढ़ाई करनी है और राज्य व देश का नाम रोशन करना है़ इससे पूर्व प्रथम सत्र में रांची विश्वविद्यालय के वीसी डॉ रमेश कुमार पांडेय ने कहा कि शिक्षा ही जीवन में आगे बढ़ने का एकमात्र साधन है़ वे भारतीय, जो अब अमेरिका व कनाडा में रहते हैं, अपने सहयोग से भारत के होनहार बच्चों को आगे बढ़ाने में मदद कर रहे हैं, यह सराहनीय है़ इस अवसर पर अजीमा कौसर, सैयदा सालेहा बशीर, महवीश निदा, मुनज्जा शिराज, मोहम्मद हैदर जमा सहित लगभग 200 विद्यार्थियों को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया़
कार्यक्रम को रांची विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो अनवार अहमद खान, नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो फिरोज अहमद, आइएएस अबू इमरान, आइपीएस मोहम्मद अरशी, आएएस इकबाल अहमद अंसारी, जामिया हमदर्द विवि के रजिस्ट्रार सैयद सऊद अख्तर, मौलाना ओबैदुल्लाह कासमी, अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष इबरार अहमद, डॉ मजीद आलम, वरीय आरक्षी अधीक्षक अनीस गुप्ता, आइपीएस शम्स तबरेज, हाजी मुख्तार अहमद, मौलाना डॉ तलहा नदवी, शिक्षाविद मंसूर अहमद व सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप शर्मा ने भी संबोधित किया़
विदेश से आये अतिथियों में डॉ ए एस नकादार, डॉ असलम अब्दुल्लाह, मो शफी लोखंडवाला, सिराजुद्दीन ठाकोर व अन्य शामिल थे़ मंच संचालन तहसीन जमां व धन्यवाद ज्ञापन डॉ एमएन जुबैरी ने किया़
आयोजन में निजामुद्दीन जुबैरी, इरशाद अहमद, सईद अहमद, साजिद जमील, अब्दुस सलाम, अख्तर खान, मो खलील, मो जाहिद, अरशद शमीम, जावेद अख्तर, खालिद सैफुल्लाह, कमर सिद्दीकी, मजहर हुसैन, मतिऊर रहमान, लाडले खान, शाहिद मास्टर सलाहुद्दीन, शोएब रहमानी, असदुल्लाह, शकील, नादिम अख्तर, इमरान सोनू, शहाबुल, आसिफ इकबाल आदि शामिल थे़

Next Article

Exit mobile version