रांची : आइआरसीटीसी घोटाला मामले में लालू को जमानत

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पटियाला कोर्ट में पेश हुए रांची : आइआरसीटीसी घोटाला मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को बड़ी राहत मिली है. दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट से उन्हें जमानत मिली है. इससे पूर्व सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश अरुण भारद्वाज की अदालत में लालू यादव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 21, 2018 9:04 AM
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पटियाला कोर्ट में पेश हुए
रांची : आइआरसीटीसी घोटाला मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को बड़ी राहत मिली है. दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट से उन्हें जमानत मिली है. इससे पूर्व सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश अरुण भारद्वाज की अदालत में लालू यादव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेश हुए. इस मामले में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी व बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को पहले ही जमानत मिल चुकी है. इसके साथ ही लालू प्रसाद मनी लाउंड्रिंग मामले में भी पेश हुए़ इस मामले में उन्हें पहले ही जमानत मिल चुकी है़
गौरतलब है कि चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में सजा काट रहे है़ं लालू प्रसाद का स्वास्थ्य ठीक नहीं है, जिस कारण जेल प्रबंधन की देख-रेख में रिम्स में उनका इलाज चल रहा है़ गुरुवार को रिम्स के पेइंग वार्ड से ही लालू को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अदालत में पेश किया गया.

Next Article

Exit mobile version