गृहमंत्री से बिशप मास्करेन्हास मिले, झारखंड पर की चर्चा

रांची : कैथोलिक बिशप्स कांफ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआई) के महासचिव सह रांची के ऑग्जीलरी बिशप थियोडोर मास्करेन्हास और मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा ने सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की़ उन्होंने गृहमंत्री को उन कठिनाइयों से अवगत कराया, जिनका सामना उत्तर पूर्व के राज्यों और झारखंड का मसीही समुदाय कर रहा है़ […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 4, 2018 8:15 AM
रांची : कैथोलिक बिशप्स कांफ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआई) के महासचिव सह रांची के ऑग्जीलरी बिशप थियोडोर मास्करेन्हास और मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा ने सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की़
उन्होंने गृहमंत्री को उन कठिनाइयों से अवगत कराया, जिनका सामना उत्तर पूर्व के राज्यों और झारखंड का मसीही समुदाय कर रहा है़ इस अवसर पर मिशनरीज ऑफ चैरिटी सिस्टर्स और झारखंड की वर्तमान स्थिति पर भी विशेष चर्चा हुई़ मुलाकात के बाद बिशप मास्करेन्हास ने बताया कि गृहमंत्री ने मसीही समुदाय को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है़

Next Article

Exit mobile version