सिकिदिरी/रांची : मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील कुमार बर्णवाल रविवार को आदर्श पंचायत घोषित नवागढ़ के बरवाटोली गांव पहुंचे. इस मौके पर श्री बर्णवाल ने बरवाटोली गांव में 6.12 लाख रुपये की लागत से बननेवाले मिनी आंगनबाड़ी केंद्र के लिए भूमि पूजन किया. साथ ही खेल मैदान के समतलीकरण के लिए 62 हजार रुपये की मनरेगा योजना की स्वीकृति दी. खेल मैदान के लिए वन विभाग ने स्वीकृति पट्टा प्रदान किया. इससे पूर्व ग्रामीणों ने प्रधान सचिव (पीएचडी की उपाधि मिलने की खुशी में) को सम्मानित किया.
Advertisement
बरवाटोली में 6.12 लाख से बनेगा मिनी आंगनबाड़ी केंद्र
सिकिदिरी/रांची : मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील कुमार बर्णवाल रविवार को आदर्श पंचायत घोषित नवागढ़ के बरवाटोली गांव पहुंचे. इस मौके पर श्री बर्णवाल ने बरवाटोली गांव में 6.12 लाख रुपये की लागत से बननेवाले मिनी आंगनबाड़ी केंद्र के लिए भूमि पूजन किया. साथ ही खेल मैदान के समतलीकरण के लिए 62 हजार रुपये की […]
इस मैदान में 15 अगस्त से विवकानंद फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया जायेगा. इसमें अनगड़ा प्रखंड के सभी विवेकानंद सेवा संघों की फुटबॉल टीमें शामिल होंगी. इसके बाद प्रधान सचिव वन विभाग की ओर से ही रंगामाटी गढ़ाटोली में बनाये गये मिनी चेकडैम का निरीक्षण करने पहुंचे. वन विभाग की ओर से रंगामाटी गांव के ग्रामीणों के बीच पांच हजार पौधे बांटे जायेंगे.मध्य विद्यालय नवागढ़ में स्मार्ट क्लास के लिए एक एलइडी टीवी लगायी गयी. इसके लिए एक प्रशिक्षित शिक्षक की नियुक्ति भी की गयी. आेबर गांव में सौ से अधिक लाभुकों के बीच गैस चूल्हा व सिलेंडर का वितरण किया.
मौके पर रामकृष्ण मिशन आश्रम मोरहाबादी के सचिव स्वामी भवेशानंद, डीडीसी शशिरंजन, डीएफओ आरएल बक्सी, रेंजर अारके सिंह, बीडीओ संध्या मुंडू, पूर्व प्रमुख राजेंद्र शाही मुंडा, उपमुखिया रेखा देवी, पूर्व मुखिया भुवनेश्वर बेदिया, संतोष बेदिया, पहलू बेदिया, नरेंद्रनाथ बेदिया, महावीर बेदिया, प्रदीप महतो, जगदीश भोगता, हरिलाल बेदिया, लखीराम बेदिया, बलिया बेदिया, जग्गू बेदिया, श्यामसुंदर बेदिया, तरुणा देवी, चरकी देवी, रेखा देवी, रीता देवी आदि मौजूद थे.
क्या-क्या किया
मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव ने केंद्र निर्माण के लिए किया भूमि पूजन
गांव में खेल मैदान के समतलीकरण के लिए 62 हजार की स्वीकृति
मध्य विद्यालय नवागढ़ में स्मार्ट क्लास के लिए एलइडी टीवी लगायी गयी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement