रांचीः सहकारिता प्रशिक्षण केंद्र परिसर में झारखंड राज्य सहकारी अंकेक्षण पदाधिकारी संघ की बैठक हुई. इसमें 14 साल बाद भी सहकारिता अंकेक्षण नियमावली नहीं होने पर चिंता जाहिर की गयी. वक्ताओं ने कहा कि विभाग में कई पद खाली हैं.
जो कर्मचारी जिस पद पर नियुक्त हुए थे, उसी पर सेवानिवृत्त होनेवाले हैं. सभी ने तय किया कि संघ का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही सहकारिता सचिव, सहकारिता मंत्री, मुख्य सचिव से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत करायेगा. बैठक में मुकुल कुमार, राजीव कुमार सिंह, रतन कुमार वर्मा, रविशंकर मिश्र, उमाकांत पांडेय, प्रियरंजन मणि, अजीत कुमार सिन्हा, श्याम प्रताप हरि व अन्य मौजूद थे.