14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : योग ने पूरी दुनिया को स्वस्थ रहने का संदेश दिया : रघुवर दास

सुख और खुशी प्राप्त करने का भी सच्चा माध्यम है योग रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि योग के माध्यम से भारत पूरे विश्व को स्वस्थ रहने का संदेश दे रहा है. उन्होंने राज्यवासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हेल्दी झारखंड, स्वस्थ झारखंड बनाना है. श्री दास गुरुवार […]

सुख और खुशी प्राप्त करने का भी सच्चा माध्यम है योग
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि योग के माध्यम से भारत पूरे विश्व को स्वस्थ रहने का संदेश दे रहा है. उन्होंने राज्यवासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हेल्दी झारखंड, स्वस्थ झारखंड बनाना है.
श्री दास गुरुवार को रांची के प्रभात तारा मैदान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मनुष्य केवल एक शरीर नहीं है, अपितु यह मन और आत्मा का संसार है. योग शरीर के साथ-साथ मन की शांति और आत्मा को पूर्ण विस्तार भी देता है. यह सुख और खुशी प्राप्त करने का भी सच्चा माध्यम है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने योग को समस्त विश्व में आधिकारिक मान्यता दिलायी है, जिससे आज योग का संपूर्ण विश्व में विस्तार हो गया है.
सेहत के खजाने की चाबी है योग : नकवी
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि योग सेहत के खजाने की गोल्डेन चाबी है. प्रधानमंत्री की पहल पर आज हर भारतवासी गौरवान्वित है कि उसकी सदियों पुरानी उपलब्धि को पूरा विश्व न केवल मान रहा है, बल्कि उसका अनुसरण कर रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास स्वयं योग के पथ प्रदर्शक हैं और हम सब के लिए प्रेरणा के स्रोत भी हैं.
योग के माध्यम से हो रहा राष्ट्र का निर्माण : चंद्रवंशी
स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि योग के माध्यम से राष्ट्र निर्माण हो रहा है. जीवन में सदाचार को बढ़ावा मिल रहा है. ध्यान और समाधि के महत्व को दुनिया समझ रही है.
स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव निधि खरे ने योग को जीवन का अंग बनाने की अपील की. नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, रांची के सांसद रामटहल चौधरी, हटिया विधायक नवीन जायसवाल, कांके विधायक जीतू चरण राम, अल्पसंख्यक कल्याण आयोग के अध्यक्ष कमाल खां, झारखंड राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ, मेयर आशा लकड़ा, सीएस सुधीर त्रिपाठी, डीजीपी डीके पांडेय के अलावा सरकार के अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस, अर्धसैनिक बलों के जवान, विद्यार्थी, शिक्षक, विभिन्न संस्थाओं के स्वयंसेवक, योग प्रशिक्षकों के साथ साथ कई लोगों ने योगाभ्यास किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें