Advertisement
जेपीएससी : 451 डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए 27 से इंटरव्यू
रेगुलर के 386 व बैकलॉग के 65 पदों पर होनी है नियुक्ति रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) में 451 गैर शैक्षणिक विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है. कुल 451 पदों में 386 रेगुलर व 65 बैकलॉग पद पर नियुक्ति की जानी है. आयोग ने इसके लिए 27 […]
रेगुलर के 386 व बैकलॉग के 65 पदों पर होनी है नियुक्ति
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) में 451 गैर शैक्षणिक विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है. कुल 451 पदों में 386 रेगुलर व 65 बैकलॉग पद पर नियुक्ति की जानी है.
आयोग ने इसके लिए 27 जून से पांच जुलाई 2018 तक इंटरव्यू लेने का निर्णय लिया है. इससे पूर्व 25 जून से 27 जून 2018 तक उम्मीदवारों द्वारा अॉनलाइन आवेदन के साथ जमा किये गये अभिलेख सत्यापन किया जायेगा. इंटरव्यू में शामिल होने के लिए उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन नंबर व जन्म तिथि डाल कर एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. जानकारी के अनुसार आयोग में 386 रेगुलर पद में स्त्री रोग विशेषज्ञ के 52 पद, एनेस्थेटिस्ट के 78 पद, फिजिसियन के 222 पद अौर सर्जन के 24 पद शामिल हैं. इसी प्रकार बैकलॉग में स्त्री रोग विशेषज्ञ के तीन पद, एनेस्थेटिस्ट के तीन, सर्जन के सात, फिजिसियन के नौ, एनएनटी स्पेशलिस्ट का एक, नेत्र रोग विशेषज्ञ के पांच, शिशु रोग विशेषज्ञ के 18, मनोचिकित्सक के आठ और अस्थि रोग विशेषज्ञ के 11 पद शामिल हैं. अभिलेख सत्यापन के लिए उम्मीदवार को अॉनलाइन आवेदन में अंकित प्रमाण पत्र के अनुसार उसकी मूल प्रति व स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति तीन सेटों में लेकर आना होगा.
आयोग में अब तक रिक्त हैं सदस्य के चार पद
जेपीएससी में सदस्य के चार पद स्वीकृत हैं. वर्तमान में सभी रिक्त हैं. वर्षों से चार पदों में से दो पद पर सदस्य कार्यरत थे. जिनका कार्यकाल मई 2018 में समाप्त हो गया. इसके बाद आयोग ने कई बार कार्मिक विभाग को पत्र लिख कर सदस्यों के रिक्त पदों की जानकारी दी. लेकिन अब तक नियुक्ति नहीं हो सकी है. नियुक्ति नहीं होने पर आयोग को निर्णय लेने में तकनीकी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement