Advertisement
सिल्ली : घर में नहीं है अनाज, योजनाओं का भी नहीं मिल रहा लाभ
सिल्ली : कोई भूखा न रहे. किसी की भूख से मौत न हो. इसके लिए सरकार जितनी गंभीरता बरत ले, लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच पाता है. एक ऐसा ही मामला सिल्ली प्रखंड के मुरी पश्चिमी पंचायत के तिरला गांव में देखने को मिला. जहां अकेले रह […]
सिल्ली : कोई भूखा न रहे. किसी की भूख से मौत न हो. इसके लिए सरकार जितनी गंभीरता बरत ले, लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच पाता है.
एक ऐसा ही मामला सिल्ली प्रखंड के मुरी पश्चिमी पंचायत के तिरला गांव में देखने को मिला. जहां अकेले रह रहे कार्तिक महली (63 वर्ष) के घर में अनाज नहीं है. कमजोरी के कारण वह मजदूरी भी नहीं कर पा रहा है. हाल यह है कि वह पड़ोस से मांग कर अपनी भूख मिटा रहा है.
मिट्टी की कोठरी में रहनेवाले कार्तिक ने बताया कि पत्नी को गुजरे 32 साल हो गये. कोई संतान नहीं है, इसलिए अकेले रहता है. अहम बात यह है कि कार्तिक को किसी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला है. यह विडंबना है कि सिल्ली प्रखंड मुख्यालय से कार्तिक महली के घर की दूरी एक किमी से भी कम है, लेकिन पंचायत के मुखिया, डीलर अथवा किसी भी सरकारी अधिकारी की नजर उस पर नहीं पड़ी है.
तत्काल अग्रिम राशन दिया जायेगा : इस मामले में जिला आपूर्ति पदाधिकारी नरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि सभी योग्य लाभुक को राशन मिले, कोई इस योजना से वंचित न रहे, इसके लिए विभाग गंभीर है. ऐसे मामले में केवल आवेदन देने से ही लाभुक को तत्काल अग्रिम राशन देने की व्यवस्था की गयी है.
क्या कहते हैं मुखिया
मुरी पश्चिमी पंचायत के मुखिया प्रकाश सिंह बड़ाइक उर्फ संबत बड़ाइक ने कहा कि कार्तिक महली के राशन कार्ड व वृद्धा पेंशन के लिए उससे कई बार संपर्क किया है. फॉर्म भी भरा, लेकिन राशन कार्ड नहीं बन पाया है. जल्द बनवा देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement