14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : जलसंकट दूर करने को पानी के संरक्षण की जरूरत : मंत्री

रांची : राज्य के जल संसाधन पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने पानी के संचयन और संरक्षण की आवश्यकता बतायी है. उन्होंने कहा है कि पानी का महत्व समझने वाले लोगों की संख्या बढ़ाना जल संकट दूर करने के लिए जरूरी है. लोगों को पानी की एक-एक बूंद की कीमत समझनी होगी. पानी का […]

रांची : राज्य के जल संसाधन पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने पानी के संचयन और संरक्षण की आवश्यकता बतायी है.
उन्होंने कहा है कि पानी का महत्व समझने वाले लोगों की संख्या बढ़ाना जल संकट दूर करने के लिए जरूरी है. लोगों को पानी की एक-एक बूंद की कीमत समझनी होगी. पानी का महत्व नहीं समझने पर आनेवाला समय भारी जल संकट लेकर आयेगा. श्री चौधरी ने राजधानी की जलापूर्ति व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिये हैं.
कहा है कि 15 लाख आबादी वाले शहर को 52 एमजीडी पानी की जरूरत है. वर्तमान में रुक्का, हटिया एवं गोंदा जलाशय से 45 एमजीडी जलापूर्ति की जा रही है. पानी की यह मात्रा पर्याप्त है. मंत्री ने माना कि प्राकृतिक आपदा की वजह से कई बार जलापूर्ति की मात्रा औसत से कम हो जाती है.
लेकिन, लगातार विद्युत आपूर्ति होने पर स्थितिपर नियंत्रण करने का पूरा-पूरा प्रयास किया जाता है. शहर में 27 जल मीनारों से जलापूर्ति की जाती है.
जल मीनार से अंतिम छोर पर रहने वाले लोगों से कम समय तथा कम दबाव में जलापूर्ति होने की शिकायत होती है. इसके निराकरण के लिए प्रथम चरण में 14 जल मीनारों का निर्माण कार्य किया जा रहा है. जुड़को अमृत योजना के अंतर्गत निर्माण कर रहा है. इन जल मीनारों का निर्माण होने पर यह शिकायत दूर हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें