9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : नगड़ी विवाद में 24 को भेजा गया जेल

रांची : नगड़ी में गुरुवार देर रात दो पक्षों के बीच मारपीट, पथराव और पुलिस पर हमला करने आरोप में गिरफ्तार 24 लोगों को शुक्रवार को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. आरोपियों पर सरकारी काम में बाधा डालने और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ नगड़ी थाने […]

रांची : नगड़ी में गुरुवार देर रात दो पक्षों के बीच मारपीट, पथराव और पुलिस पर हमला करने आरोप में गिरफ्तार 24 लोगों को शुक्रवार को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
आरोपियों पर सरकारी काम में बाधा डालने और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ नगड़ी थाने में मजिस्ट्रेट की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. 400 अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है. कार्रवाई के लिए पुलिस ने इनकी पहचान शुरू कर दी है.
पुलिस की बात सुननेको तैयार नहीं था कोई : पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गुरुवार रात घटना के बाद दोनों पक्षों के लोग मानने को तैयार नहीं थे. वे सड़क पर एकजुट होकर एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे थे. पुलिस के समझाने के बाद भी आरोपी शांत नहीं हुए. हालात को काबू में लाने के लिए पुलिस को सख्ती से कार्रवाई करनी पड़ी. देर रात तक पूरे इलाके में सर्च किया गया.
इस दौरान पूछताछ के लिए 32 लोगों को हिरासत में लिया गया था. सभी को पुलिस लाइन लाया गया. इसके बाद शुक्रवार को सत्यापन के दौरान 24 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की गयी. अन्य लोगों को छोड़ दिया गया. एसएसपी कुलदीप द्विवेदी के अनुसार मामले में अन्य आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस की कई टीम इलाके में छापेमारी कर रही है. एसएसपी ने आम लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और शांतिपूर्वक रहने की अपील की है.
क्या है दर्ज प्राथमिकी में
मजिस्ट्रेट धीरज कुमार साहू की शिकायत पर दर्ज प्राथमिकी में उल्लेख है कि दोनों पक्षों के 200- 200 लोग धार्मिक नारा लगाते हुए हरवे हथियार से लैस होकर पथराव करने लगे.
मजिस्ट्रेट ने पुलिस के जवानों के सहयोग से दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया. पर वे जवानों के हथियार छीनने का प्रयास करने लगे. दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर जानलेवा हमला करने लगे. सड़क से गुजर रहने वाहनों में तोड़फोड़ की.
मजिस्ट्रेट और जवानों पर हमला के दौरान बचाव करने में जैप वन के हवलदार राजकुमार छेत्री घायल हो गये. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. इसके बाद आरोपियों को खदेड़ कर पकड़ा गया. उपद्रवियों के भाग जाने के बाद घटनास्थल से लाठी और तलवार बरामद किये गये.
400 अज्ञात लोगों को भी बनाया गया आरोपी
इन्हें भेजा गया जेल : विकास अहीर, मनोज अहीर, तेजु गायर, सूरज कुंवर, इम्तियाज अंसारी, शफीउल्लाह अंसारी, साबीर अंसारी, शमीम अंसारी, सदाम हुसैन, रवि कुमार, विवेक कुमार केशरी, बिगुल कुमार, माजिद अंसारी, हुसैन अंसारी, शिव शंकर केसरी, विशाल तुलस्यान, आदित्य कुमार केसरी, पंकज कुमार चौधरी, अब्बास अंसारी, इरफान अंसारी, करण कुमार महतो आैर इमरान अंसारी, साजिद अंसारी, जाकिर हुसैन (तीनों भाई).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें