Advertisement
रांची : सूरज कुंड मेले में प्रचार-प्रसार का मामला, बिना अनुमति 1.32 करोड़ कर दिये खर्च
शकील अख्तर/सुनील चौधरी रांची : इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ने सूरज कुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला में राज्य सरकार के स्टाल के प्रचार-प्रसार पर एक करोड़ 32 लाख 56 हजार 741 रुपये अतिरिक्त खर्च करने का दावा किया है. राशि के भुगतान की मांग की है. सरकार ने पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (नयी दिल्ली) के […]
शकील अख्तर/सुनील चौधरी
रांची : इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ने सूरज कुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला में राज्य सरकार के स्टाल के प्रचार-प्रसार पर एक करोड़ 32 लाख 56 हजार 741 रुपये अतिरिक्त खर्च करने का दावा किया है. राशि के भुगतान की मांग की है. सरकार ने पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (नयी दिल्ली) के इस दावे की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है. पर्यटन निदेशक संजीव बेसरा जांच समिति के अध्यक्ष बनाये गये हैं.
पिछले साल फरवरी में झारखंड ने लिया था हिस्सा : झारखंड ने फरवरी 2017 में हरियाणा के सूरज कुंड में आयोजित अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले में हिस्सा लिया था. राज्य के पर्यटक स्थल, हस्तशिल्प आदि का बेहतर प्रचार करने सहित मेले में झारखंड के स्टॉल की व्यवस्था आदि के लिए इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की मदद लेने का फैसला किया था.
इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के चयन के लिए दिसंबर 2016 में टेंडर प्रकाशित किया गया. प्रस्तावों की जांच के बाद दिल्ली की पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज को सफल घोषित किया. 29 दिसंबर 2016 को इस इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के साथ पर्यटन निदेशालय ने एकरारनामा किया.
इसके तहत उसे एक से 15 फरवरी 2017 तक आयोजित होनेवाले इस मेले में इवेंट मैनेजमेंट का काम दो करोड़ 47 लाख 50 हजार 300 रुपये में पूरा करना था. इसमें प्रचार-प्रसार का काम भी शामिल था. पर इस कंपनी ने सिर्फ प्रचार-प्रसार पर ही 1.04 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च करने का दावा किया है. यानी मेले मेें शामिल होने का खर्च 2.47 करोड़ रुपये से बढ़ कर 3.79 करोड़ रुपये हो गया.
रेडियो से प्रचार को 1.32 करोड़ लोगों ने सुना : इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ने प्रचार-प्रसार पर अतिरिक्त एक करोड़ रुपये के खर्च करने का बिल भेजा है.
इसमें कहा गया है कि एफएम रेडियो से किये गये प्रचार को 1.32 करोड़ लोगों ने सुना. दिल्ली में रेड एफएम, रेडियो सिटी और रेडियो मिर्ची के सहारे प्रचार-प्रसार किया गया. रांची और जमशेदपुर में बिग एफएम, रेडियो मंत्रा और रेड एफएम के सहारे प्रचार करने की बात कही गयी है. जमशेदपुर में रेड एफएम के सहारे किये गये प्रचार को सबसे ज्यादा 61 लाख लोगों ने सुना.
कंपनी ने रेडियो के सहारे किये गये प्रचार-प्रसार पर 13.46 लाख रुपये खर्च का दावा किया गया है. दिल्ली के समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित करने पर 16.78 लाख रुपये खर्च करने का दावा किया है. इसी तरह 700 रेडियो कैब के सहारे प्रचार-प्रसार पर 28.17 लाख और सिनेमा हॉल में प्रचार-प्रसार पर 3.45 लाख खर्च करने का दावा किया गया है. कंपनी ने दिल्ली एनसीआर, चंडीगढ़, गुड़गांव, फरीदाबाद और सोनीपत सहित अन्य जगहों पर सिनेमा हॉल में प्रचार का ब्योरा सरकार को भेजा है.
इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ने अब सरकार से मांगी राशि
जांच के लिए कमेटी बनी
सरकार ने कंंपनी की ओर से किये गये एक करोड़ रुपये के अतिरिक्त खर्च के दावों की जांच के लिए समिति का गठन किया है. पर्यटन निदेशक संजीव बेसरा की अध्यक्षता में गठित इस समिति में कला निदेशक एके सिंह, जेटीडीसी के राजीव कुमार के अलावा अजय कुमार और विजय कुमार शामिल हैं.
अतिरिक्त खर्च का ब्योरा
मद राशि (रुपये में)
दिल्ली में विज्ञापन 16,78,703
रेडियो से प्रचार 13,46,125
सिनेमा घरों में प्रचार 3,45,184
होर्डिंग,फ्लेक्स से लगा कर प्रचार 46,21,866
बस पड़ाव के पास प्रचार 24,47,363
रेडियो कैब से प्रचार 28,17,500
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement