Advertisement
टाउन वेंडिंग कमेटी चुनाव का रांची फुटपाथ दुकानदार हॉकर्स संघ ने किया बहिष्कार
राजधानी के फुटपाथ दुकानदारों को बसाने की योजना पर फिर मंडराने लगे संकट के बादल रांची : रांची फुटपाथ दुकानदार हॉकर्स संघ की महासचिव अनीता दास ने मंगलवार को पुरुलिया रोड स्थित सत्य भारती में पत्रकारों से बातचीत की. इसमें उन्होंने टाउन वेंडिंग कमेटी के लिए होनेवाले चुनाव का बहिष्कार करने के कारण गिनाये. उन्होंने […]
राजधानी के फुटपाथ दुकानदारों को बसाने की योजना पर फिर मंडराने लगे संकट के बादल
रांची : रांची फुटपाथ दुकानदार हॉकर्स संघ की महासचिव अनीता दास ने मंगलवार को पुरुलिया रोड स्थित सत्य भारती में पत्रकारों से बातचीत की. इसमें उन्होंने टाउन वेंडिंग कमेटी के लिए होनेवाले चुनाव का बहिष्कार करने के कारण गिनाये.
उन्होंने रांची नगर निगम अफसरों पर चुनाव के नाम पर मनमानी करने का आरोप लगाया. कहा कि सभी वर्ग को लेकर चुनाव कराना था, लेकिन रांची नगर निगम ने मनमानी की है. इस कारण हर वर्ग के लोग इस चुनावी प्रक्रिया में भाग नहीं ले पा रहे हैं.
जानबूझ कर रमजान के समय चुनाव की तिथि निर्धारित की गयी, ताकि फुटपाथ दुकानदार इस प्रक्रिया में भाग न ले सकें. फिर भी गलत लोगों को बाहर रखने के लिए संघ के सदस्यों ने नामांकन किया. लेकिन, इस नामांकन में भी छह प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया गया. इसके पीछे रांची नगर निगम अधिकारी यह तर्क दे रहे हैं कि प्रत्याशियों के प्रस्तावक और समर्थक का नाम फुटपाथ दुकानदारों के मतदाता सूची में नहीं है. जबकि, सभी समर्थक और प्रस्तावक का नाम फुटपाथ दुकानदारों के सर्वे लिस्ट में है.
देखते हैं नगर निगम चुनाव कैसे कराता है
रांची फुटपाथ दुकानदार हॉकर्स संघ की महासचिव अनीता दास ने तल्ख लहजे में कहा कि छह प्रत्याशियों के नामांकन के रद्द को देखते हुए एसोसिएशन ने बाकी के बचे हुए छह प्रत्याशियों का नाम वापस ले लिया है.
अब हम भी यह देखना चाहते हैं कि निगम कैसे चुनाव कराता है. उन्होंने कहा कि निगम के इस मनमाने रुख के विरोध में अब सड़क पर उतर कर आंदोलन होगा. क्योंकि नगर निगम यह चाहता ही नहीं है कि शहर के फुटपाथ दुकानदार व्यवस्थित हों. प्रेस वार्ता में संघ के अध्यक्ष दीपक सिंह, शर्मिला नेवार, संदीप कुमार सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement