14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात पॉलिटेक्निक संस्थानों को चलाने के लिए सरकार खोज रही है निवेशक

संस्थानों को 20 वर्षों के लीज पर दिया जायेगा, तय की गयी हैं तीन तरह की अर्हताएं संस्थानों को संबंधित पॉलिटेक्निक संस्थानों में पहला शैक्षणिक सत्र 2019 से शुरू करना होगा रांची : झारखंड सरकार राज्य भर के सात पॉलिटेक्निक संस्थानों के लिए निवेशकों की खोज कर रही है. गिरिडीह के बगोदर, गोड्डा, लोहरदगा, हजारीबाग, […]

संस्थानों को 20 वर्षों के लीज पर दिया जायेगा, तय की गयी हैं तीन तरह की अर्हताएं
संस्थानों को संबंधित पॉलिटेक्निक संस्थानों में पहला शैक्षणिक सत्र 2019 से शुरू करना होगा
रांची : झारखंड सरकार राज्य भर के सात पॉलिटेक्निक संस्थानों के लिए निवेशकों की खोज कर रही है. गिरिडीह के बगोदर, गोड्डा, लोहरदगा, हजारीबाग, चतरा, खूंटी और जामताड़ा पॉलिटेक्निक के लिए सरकार ने उसके अपग्रेडेशन, ऑपरेशन और रखरखाव के लिए आवेदन मंगाये हैं. आवेदकों से कहा गया है कि सरकार के इन पॉलिटेक्निक संस्थानों को 20 वर्षों के लीज पर दिया जायेगा.
इसके लिए तीन तरह की अर्हताएं तय की गयी हैं. झारखंड में निवेश कर चुकी कंपनियों को प्राथमिकता के आधार पर संस्थानों को चलाने का जिम्मा दिया जा सकता है. इसके अलावा कंपनियों के कार्पोरेट सोशल रिस्पांसिबलिटी फंड (सीएसआर) से भी संस्थानों को चलाने का जिम्मा सौंपा जा सकता है.
चयनित कंपनियों अथवा संस्थानों को संबंधित पॉलिटेक्निक संस्थानों में पहला शैक्षणिक सत्र 2019 से शुरू करना होगा. कंपनियों, संस्थानों को कम से कम पांच स्ट्रीम संचालित करने होंगे. यह पाठ्यक्रम स्नातक स्तरीय होंगे. प्रत्येक स्ट्रीम में 60-60 बच्चों का नामांकन भी सुनिश्चित कराना जरूरी किया गया है
इतना ही नहीं इन संस्थानों में झारखंड के 80 फीसदी छात्रों का दाखिला सुनिश्चित करना होगा. 20 प्रतिशत छात्रों का चयन देशव्यापी स्तर पर होगा. चयनित संस्थानों को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के नियमों का पालन करना होगा. कंपनियों, संस्थानों को प्रशासनिक भवन, छात्रावास, फैकल्टी के आवास समेत अन्य सुविधाओं का भी रख-रखाव करना होगा. उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग की तरफ से इन पॉलिटेक्निक के भवन बनाये गये हैं.
कौन-कौन से पॉलिटेक्निक निवेशकों को मिलेंगे
बगोदर 10.6 एकड़ में परिसर
गोड्डा 9.3 एकड़ में परिसर
लोहरदगा 12.65 एकड़ में परिसर
हजारीबाग 7.82 एकड़ में परिसर
चतरा 10.15 एकड़ में परिसर
खूंटी 11.25 एकड़ में परिसर
जामताड़ा 8.38 एकड़ में परिसर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें