Advertisement
रांची : स्वास्थ्य विभाग, चार ब्लड कलेक्शन एंड ट्रांसपोर्टेशन वैन खरीदेगा
रांची : स्वास्थ्य विभाग ब्लड कलेक्शन व ट्रांसपोर्टेशन के लिए चार वैन खरीदेगा. रांची (दक्षिणी प्रमंडल) को छेड़ शेष सभी चार प्रमंडलों में एक-एक वैन दिये जायेंगे. इस वैन के जरिये अस्पतालों में (जहां अॉपरेशन होते हैं) ब्लड पहुंचाने (ब्लड कैटरिंग) का काम भी होगा. जिला अस्पतालों से (जहां ब्लड बैंक होते हैं) अॉपरेशन वाली […]
रांची : स्वास्थ्य विभाग ब्लड कलेक्शन व ट्रांसपोर्टेशन के लिए चार वैन खरीदेगा. रांची (दक्षिणी प्रमंडल) को छेड़ शेष सभी चार प्रमंडलों में एक-एक वैन दिये जायेंगे. इस वैन के जरिये अस्पतालों में (जहां अॉपरेशन होते हैं) ब्लड पहुंचाने (ब्लड कैटरिंग) का काम भी होगा. जिला अस्पतालों से (जहां ब्लड बैंक होते हैं) अॉपरेशन वाली सभी फर्स्ट रेफरल यूनिट (एफअारयू) में खून भेजे जायेंगे.
इस वैन में चालक व तकनीशियन के अलावा एक चिकित्सक भी रहेंगे. राज्य में कुल 73 एफअारयू हैं. इधर, जिन आठ जिलों में जहां ब्लड बैंक नहीं है, वहां ब्लड बैंक की स्थापना की जा रही है. रांची, जमशेदपुर, जामताड़ा, सरायकेला व गोड्डा सदर अस्पतालों में ब्लड बैंक का नया भवन बन गया है.
वहीं बोकारो, खूंटी व रामगढ़ में ब्लड बैंक के लिए जमीन चिह्नित कर ली गयी है. इन तीन जिलों में ब्लड बैंक बन जाने के बाद धनबाद को छोड़ राज्य के सभी 23 जिला अस्पतालों में ब्लड बैंक की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement