Advertisement
रांची : मौलाना के साथ मारपीट करनेवाले पांच गिरफ्तार, गये जेल, नशे में धुत युवकों ने दिया था घटना को अंजाम
दलादिली चौक के पास रविवार की रात नशे में धुत युवकों ने दिया था घटना को अंजाम रांची/पिस्कानगड़ी : नगड़ी थाना क्षेत्र के दलादली चौक के पास नयासराय निवासी मौलाना अजहरुल इस्लाम और मोहम्मद इमरान के साथ मारपीट करनेवाले पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनमें लालगुटवा निवासी बबलू तिर्की, कमलेश महली, […]
दलादिली चौक के पास रविवार की रात नशे में धुत युवकों ने दिया था घटना को अंजाम
रांची/पिस्कानगड़ी : नगड़ी थाना क्षेत्र के दलादली चौक के पास नयासराय निवासी मौलाना अजहरुल इस्लाम और मोहम्मद इमरान के साथ मारपीट करनेवाले पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनमें लालगुटवा निवासी बबलू तिर्की, कमलेश महली, बबलू कुजूर, दिलीप कुजूर व हेहल निवासी सतीश सिंह शामिल हैं.
नगड़ी पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है. उनके पास से एक देशी पिस्टल व बाइक बरामद की गयी है. बाइक आरोपी सतीश के भाई अभिषेक सिंह के नाम पर है. गौरतलब है कि रविवार की रात नयासराय निवासी मौलाना अजहरुल इस्लाम और मोहम्मद इमरान (दोनों भाई) रातू के अगडू गांव में तरावी पढ़ा कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान उनके साथ मारपीट की गयी.
यह घटना नगड़ी थाना क्षेत्र के दलादिली चौक पर हुई, जहां कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा इनके साथ अभद्र व्यवहार, गाली-गलौज व मारपीट की गयी थी. इन लोगों ने दोनों को मारपीट कर घायल कर दिया था. इस मामले में नगड़ी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपियों ने भी घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उन्होंने कहा कि वे लोग नशे की हालत में दलादिली चौक पर मौजूद थे. रात में अगडू से आ रहे दोनों भाइयों को उनलोगों ने पहले रोका, फिर उनके साथ मारपीट की. इन लोगों ने घटना में जिस स्कॉर्पियो का इस्तेमाल किया था, उसे बरामद नहीं किया जा सका है.
दलादली चौक पर रविवार की रात नशे में धुत युवकों ने मौलाना काे रुकवाया था़ इसी क्रम में उनके साथ गाली-गलौज व मारपीट की गयी. इस बाबत मो इमरान के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. युवकों ने पुलिस को बताया कि सारी घटना को नशे में अंजाम दिया गया़
विजय सिंह, डीएसपी, मुख्यालय टू
शांति बनाये रखने की अपील
रांची : सिमलिया चौक में बीती रात दलादिली में हुई घटना को लेकर सोमवार को बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता शमीम मंसूरी ने की. बैठक में समाजसेवी कमरुल हक ने कहा कि हमलोगों को सब्र से काम लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि पुलिस पर भरोसा रखें.
दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी. वही रांची से आये समाजसेवी सह सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के महासचिव अकीलुर्रहमान ने लोगों से अमन और शांति बनाये रखने की अपील की. साथ ही अफवाहों से बचने का अनुरोध किया. अकीलुर्रहमान ने पुलिस प्रशासन से हर चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की है. साथ ही पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की. बैठक में शफीक अंसारी, अली जान अंसारी, हासिम मंसूरी, तारिक सिद्दिकी, अशफाक उल्ला, निसार अंसारी, मोहम्मद अली अतहर समेत कई लोग मौजूद थे.
मारपीट के विरोध में सड़क जाम करने की कोशिश
रातू : मौलाना के साथ हुई मारपीट की घटना के विरोध में सोमवार की सुबह लोगों ने हाजी चौक को जाम करने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों व प्रशासन की पहल पर जाम हटा लिया गया. प्रशासन की ओर से कहा गया कि मारपीट करनेवाले को नहीं बख्शा जायेगा. इसके बाद लोग मान गये़
रांची : एसआइटी गठित कर जांच हो : आमया
रांची : दलादिली चौक पर मौलाना को मारपीट कर घायल किये जाने की आमया ने निंदा की है. संगठन ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. संगठन के अध्यक्ष शमीम अली ने कहा कि झारखंड की मिली-जुली संस्कृति है. हिंदू, मुस्लिम और आदिवासी समुदाय में सदियों से भाईचारे का इतिहास है.
मौलाना के साथ एेसी हरकत झारखंडी मानसिकता के लोग नहीं कर सकते. कहीं न कहीं इसमेंबाहरी लोगों का षडयंत्र है. राज्य सरकार और रांची पुलिस एसआइटी गठित करमामले की जांच कराये. उन्होंने लोगों से शांति बनाने की अपील की.साथ ही कहा कि कारवाई के नाम पर स्थानीय पुलिस प्रशासन ने खानापूर्ति की है.
रांची : कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को मेडिका अस्पताल में इलाज करा रहे नयासराय निवासी मौलाना अजहरूल इस्लाम से मुलाकात की. बीती रात मौलाना अजहरूल इस्लाम की दलादली चौक पर बुरी तरह पिटाई कर दी गयी थी.
प्रदेश कांग्रेस के राजेश ठाकुर, आलोक कुमार दुबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव, वारिश कुरैशी, फिरोज रिज्वी मुन्ना, मो तौकिर, राजकुमार पप्पू व अन्य ने मौलाना को हरसंभव सहयोग व सहायता का आश्वासन दिया. मौलाना के भाई मसिहुल इस्लाम व उनके परिजनों से भी प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर घटना की जानकारी ली.
मौलाना अजहरूल इस्लाम से मिले अजय शाहदेव
रांची : कांग्रेस नेता व पूर्व डिप्टी मेयर अजयनाथ शाहदेव ने मेडिका अस्पताल में इलाज करा रहे मौलाना अजहरूल इस्लाम से मुलाकात की. रविवार की रात दलादिली चौक के पास मौलाना को कुछ असमाजिक तत्वों ने मार-पीट कर घायल कर दिया था. श्री शाहदेव ने घटना पर दुख जताया. मुख्यमंत्री व सरकार से उनके इलाज में होनेवाले खर्च काे वहन करने की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement