Advertisement
रांची : दूषित जल जनित बीमारियों से निबटने के लिए स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति करेंगे : मुख्यमंत्री रघुवर दास
उद्योग जगत के साथ सीएसआर की बैठक में बोले मुख्यमंत्री रघुवर दास रांची, जमशेदपुर : उद्योग जगत के साथ सीएसआर की बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देशवासियों को आह्वान किया है कि दो अक्तूबर 2019 तक महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर उनके स्वच्छ भारत के सपने को देश जरूर […]
उद्योग जगत के साथ सीएसआर की बैठक में बोले मुख्यमंत्री रघुवर दास
रांची, जमशेदपुर : उद्योग जगत के साथ सीएसआर की बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देशवासियों को आह्वान किया है कि दो अक्तूबर 2019 तक महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर उनके स्वच्छ भारत के सपने को देश जरूर पूरा करेगा. राज्य सरकार ने तय किया है कि दो अक्तूबर 2018 तक इस लक्ष्य को प्राप्त किया जायेगा. इस दिशा में राज्य सरकार काम कर रही है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राकृतिक संपदा की दृष्टि से झारखंड सबसे संपन्न राज्य है. फिर भी इसकी गोद में गरीबी और कुपोषण जैसी समस्याएं हैं. सरकार इस कलंक को दूर करने के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है. कुपोषण और दूषित जल जनित बीमारियों से निबटने के लिए स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति को मुख्यमंत्री ने प्राथमिकता देने की बात कही.
सीएम श्री दास ने कहा कि 14 अप्रैल से पांच मई तक ग्राम स्वराज अभियान चलाया गया. इसके तहत राज्य के 252 गांवों में सरकार की सात फ्लैगशिप योजनाअों का शत प्रतिशत आच्छादन सफलतापूर्वक किया गया. एक जून से 15 अगस्त तक राज्य के 6512 गांव में संतृप्त किया जायेगा. इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए राज्य सरकार अौर जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है.
शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाने, प्लास्टिक को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने तथा ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था को सीएसआर के कार्य में शामिल करने का आह्वान करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस शहर में रहते हैं, उसके प्रति हमारी जिम्मेदारी भी बनती है. जहां भी उद्योग-धंधे लगाये गये हैं, इसके आसपास के क्षेत्र का विकास हो. हर कॉरपोरेट सेक्टर की जिम्मेदारी है कि वह बुनियादी सुविधाअों में योगदान दे.
बैठक में टिनप्लेट कंपनी के एमडी तरुण डागा, जुस्को के एमडी आशीष माथुर, लाफार्ज के एमके अग्रवाल, किलोल कमानी, विशाल अग्रवाल, बेली बोधनवाला, बेब्को के कृष्णा भालोटिया, लघु उद्योग भारती के रूपेश कतरियार व श्री जालान समेत उद्योग जगत के काफी संख्या में पदाधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद थे.
उद्योग जगत ने सीसीटीवी कैमरा व जल मीनार देने की घोषणा की : बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा विधि व्यवस्था संधारण के लिए सौ सीसीटीवी कैमरा लगाने, ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए जल मीनार की व्यवस्था करने तथा शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने का आह्वान किये जाने पर कई कंपनियों ने बैठक में ही अपनी और से मदद का वादा किया. टाटा मोटर्स के पदाधिकारी की ओर से बताया गया कि उनकी कंपनी ने परिसर में पांच जून से प्लास्टिक और बोतल का इस्तेमाल बंद कर दिया गया है.
टाटा मोटर्स ने आसनबनी में जल मीनार बनाने और पांच सीसीटीवी कैमरा देने की घोषणा की.आइएसडब्ल्यूपी ने कोवाली में जल मीनार बनाने, टीएसपीडीएस ने डुमरिया में जल मीनार बनाने, बेली बोधन वाला ने सीसीटीवी व जल मीनार के लिए तीन लाख रुपये देने, जमुना अॉटो ने एक सीसीटीवी कैमरा देने, टिमकेन कंपनी ने तीन सीसीटीवी कैमरा देने, झारखंड होटल एसोसिएशन ने एक सीसीटीवी कैमरा देने, रिफ्लेक्ट इंडिया ने एक लाख रुपये और एक सीसीटीवी कैमरा देने, लघु उद्योग भारती के रूपेश कतरियार ने एक सीसीटीवी देने, आरएसवी इंजीनियरिंग ने तीन लाख रुपये, बेबको मोटर्स ने एक लाख रुपये देने तथा शहरी क्षेत्र में पांच टंकी लगाने,अक्षय स्टील ने एक सीसीटीवी कैमरा देने, जुस्को ने चार स्थानों पर प्लास्टिक बोतल क्रशिंग मशीन लगाने, हल्दीपोखर में जल मीनार बनाने तथा सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की. अन्य कई कंपनियों ने भी अपनी भागीदारी तय की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement