Advertisement
ट्रेलर की चपेट में आने से दो छात्र घायल
मेसरा : मेसरा ओपी क्षेत्र के मेसरा स्कूल के पास शनिवार को ट्रेलर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार आरटीसी इंजीनियरिंग कॉलेज, ओरमांझी के छात्र देवानंद कुमार महतो (21)व योगेंद्र कुमार महतो (24) घायल हो गये. दोनों को मेडिका अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. देवानंद कुमार महतो की हालत गंभीर […]
मेसरा : मेसरा ओपी क्षेत्र के मेसरा स्कूल के पास शनिवार को ट्रेलर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार आरटीसी इंजीनियरिंग कॉलेज, ओरमांझी के छात्र देवानंद कुमार महतो (21)व योगेंद्र कुमार महतो (24) घायल हो गये.
दोनों को मेडिका अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. देवानंद कुमार महतो की हालत गंभीर बतायी जा रही है. देवानंद रामगढ़ जिला के रजरप्पा थाना स्थित तिलयातु गांव का व योगेंद्र कुमार महतो रामगढ़ के कैथा गांव का रहनेवाला है. मेसरा ओपी प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 11 बजे के लगभग ट्रेलर (एनएल 01 जी 2202) हजारीबाग की ओर से रांची आ रहा था.
उसी समय विपरीत दिशा से करिज्मा मोटरसाइकिल से दोनों साथी ओरमांझी की ओर जा रहे थे. अचानक मोटरसाइकिल में सवार युवक ने टेडी बियर खरीदने के लिए मेसरा के पास रॉड क्रॉस किया. इसी क्रम में दोनों ओर से ब्रेक लगाने के बाद भी मोटरसाइकिल ट्रेलर की चपेट में आ गया. जिससे दोनों छात्र घायल हो गये. दोनों युवक सिविल से बीटेक के छठी सेमेस्टर के छात्र है. पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया है. इधर, सूचना मिलते ही रणधीर कुमार चौधरी व सांसद प्रातिनिधि संजय कुमार महतो छात्रों का हाल लेने मेडिका अस्पताल पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement