17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिगड़ रही थी मरीज की हालत, कमरा बंद कर सो रही थी नर्स, देर तक दरवाजा पीटते रहे परिजन

रिम्स के सर्जरी विभाग की एक यूनिट का मामला रांची : रिम्स में भर्ती मरीजों के परिजन अक्सर यहां की डॉक्टरों और नर्सों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हैं. इसकी बानगी बुधवार रात यहां के सर्जरी विभाग की एक यूनिट में देखने को मिली. सर्जरी विभाग में भर्ती एक मरीज की हालत […]

रिम्स के सर्जरी विभाग की एक यूनिट का मामला
रांची : रिम्स में भर्ती मरीजों के परिजन अक्सर यहां की डॉक्टरों और नर्सों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हैं. इसकी बानगी बुधवार रात यहां के सर्जरी विभाग की एक यूनिट में देखने को मिली.
सर्जरी विभाग में भर्ती एक मरीज की हालत बिगड़ने लगी, तो उसके परिजन नर्स के कमरे की ओर भागे, लेकिन यहां नर्स कमरे का दरवाजा बंद कर गहरी नींद में सो रही थी.
उन्होंने नर्स को जगाने के लिए आवाज लगायी, लेकिन उसकी नींद नहीं टूटी. इसके बाद उन्हाेंने कमरे के दरवाजे को भी पीटा , लेकिन नर्स
नहीं जागी. इसके बाद परिजन ने इमरजेंसी में तैनात गार्ड को बुलाया गया. इमरजेंसी से दो-तीन गार्ड सर्जरी वार्ड पहुंचे, उन्होंने दरवाजा खटखटाया तब जाकर नर्स की नींद खुली. इसके बाद मरीज को स्लाइन चढ़ाया गया और सूई के जरिये दवा दी गयी.
यह पहली घटना नहीं : जानकार बताते हैं कि यह कोई पहली घटना नहीं है.
रिम्स के विभिन्न वार्ड में भर्ती मरीजों को अक्सर रात के समय ऐसी समस्या का सामना करना पड़ता है. जब भी रात में किसी मरीज को किसी तरह की परेशानी होती है, तो वार्ड में तैनात नर्स और डॉक्टर को बुलाने में दिक्कत आती है. परिजनों द्वारा ज्यादा विरोध करने पर मामला कई बार मारपीट तक पहुंच जाता है. इसके बाद परिजनों को दोषी करार देते हुए नर्स और डॉक्टर हड़ताल पर चले जाते हैं.
ये हाल है
परिजनों ने की कोशिश, लेकिन नहीं जागी नर्स, तो इमरजेंसी से गार्ड को बुलाया
गार्ड ने दरवाजा पीट नर्स को जगाया, तब मरीज को लगी सूई और चढ़ाया स्लाइन
ऐसा कोई मामला मेरी जानकारी में नहीं आया है. शुक्रवार को मामले की जानकारी लूंगा. संबंधित वार्ड में रात के समय तैनात नर्स को बुलाकर पूछताछ की जायेगी.
डॉ विवेक कश्यप, अधीक्षक, रिम्स
संयुक्त सचिव आज करेंगे बैठक
स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव के सिंह शुक्रवार को रिम्स के जूनियर डॉक्टर और नर्सेस एसोसिएशन के पांच सदस्यों के साथ बैठक करेंगे. वह जूनियर डॉक्टर व नर्सों की समस्या और उसके निदान पर बातचीत करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें