रांची़ : कोतवाली पुलिस ने छिनतई गिरोह का खुलासा करते हुए छह युवकों को गिरफ्तार किया है़ उनके पास से छिनतई के मोबाइल, गहने बरामद किये गये है़ं उनमें कुछ युवक हिंदपीढ़ी के है़ं एक युवक तो सैनिक मार्केट स्थित एक दवा दुकान में काम करता है़
उसके घरवाले रमजान में सेवई, ब्रेड आदि बेचते है़ं पुलिस ने उसकी निशानदेही पर रातू के सिमलिया में छापेमारी कर छिनतई में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर लिया है़ कोतवाली पुलिस ने कुछ और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बुधवार देर रात पकड़े गये युवकों की निशानदेही पर छापेमारी की़ पुलिस गुरुवार को इस मामले का पूरा खुलासा करेगी़