14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : राजधानी और संपर्क क्रांति एक्सप्रेस की नयी कोच हुई लापता, मची खलबली

रांची रेल मंडल की ट्रेनों के काेच कम होने से मची खलबली डीआरएम ने कहा लापता या चोरी नहीं हुए कोच मरम्मत के लिए दिल्ली ने रखे कोच लौटाने के लिए संबंधित रेल मंडल को लिखा है पत्र रांची : रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस और रांची-नयी दिल्ली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के नये कोच बीते कई […]

रांची रेल मंडल की ट्रेनों के काेच कम होने से मची खलबली
डीआरएम ने कहा
लापता या चोरी नहीं हुए कोच मरम्मत के लिए दिल्ली ने रखे
कोच लौटाने के लिए संबंधित रेल मंडल को लिखा है पत्र
रांची : रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस और रांची-नयी दिल्ली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के नये कोच बीते कई दिनों से लापता हैं. हालांकि, रांची रेल मंडल का कहना है कि कोच लापता नहीं हुए हैं. एनइ रेलवे की अोर से कई कोच को काटकर रखा गया है. रांची रेल मंडल ने अपने कोच वापस मांगे हैं, जो अब तक नहीं मिले हैं.
मंडल के मंडल रेल प्रबंधक वीके गुप्ता ने कहा कि हमलोगों का कोई कोच लापता या चोरी नहीं हुआ है. इन कोचों में दिल्ली में खराबी आ गयी थी. उसे एनई रेलवे ने मरम्मत के लिए काटकर रखा है. हमने उसे कोच को वापस करने के लिए पत्र लिखा है.
उन्होंने कहा कि रेलवे के नियम के अनुसार यदि कोई रास्ते में या गंतव्य स्टेशन में खराब हो जाता है, तो उस कोच की जगह हमलोग दूसरा कोच लगाकर भेजते हैं. बाद में फिर इस कोच को मरम्मत कर वापस कर देते हैं.
हावड़ा-शताब्दी एक्सप्रेस : खाने में कीड़ा होने की शिकायत, यात्री ने किया हंगामा
हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस में यात्री के खाने में कीड़ा मिलने की शिकायत करते हुए कुछ यात्रियों ने थोड़ी देर के लिए हंगामा किया. कोच नंबर सी 2 में यात्रा कर रहे हैं एक यात्री ने बताया कि उन्हें बोकारो में जब खाने में चिकन परोसा गया तो उस चिकन में कीड़ा िनकला. इसे लेकर यात्रियों ने नाराजगी प्रकट की. इस संदर्भ में पेंट्रीकार के चिकन परोसने वाले इंचार्ज से बात हुई, तो उन्होंने कहा कि यात्री को शक था कि उसमें कीड़ा है, जबकि वह चिकन का रेशा था.
यात्री विजय कुमार गुप्ता ने कीड़ा मिलने को लेकर रेलवे की शिकायत पुस्तिका में अपनी शिकायत दर्ज करायी है. इसमें दूसरे यात्री ने भी गवाही में हस्ताक्षर किये है.पेंट्रीकार के मैनेजर ने यात्रियों को समझाया और दूसरा खाना भी स्टाफ को बोलकर सर्व कराया, लेकिन यात्रियों ने खाना खाने से इनकार कर दिया .
धनबाद -एल्लेपी गोल्लप्रालु में नहीं रुकेगी
रांची : धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस (13351) धनबाद से एक अक्तूबर से विजयवाड़ा मंडल के गोल्लप्रालु स्टेशन पर ठहराव समाप्त किया जा रहा है. यह ट्रेन दो अक्तूबर से वहां नहीं रुकेगी.
इस महीने कई दिन रद्द रहेंगी रक्सौल-हैदराबाद सहित अन्य ट्रेनें : दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के किरोड़ीमल नगर अौर रायगढ़ स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य होगा. इस वजह से इन स्टेशनों से से गुजरने वाली तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है.
हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस (07005) हैदराबाद से 21 जून को, रक्सौल-हैदराबाद (07006) रक्सौल से 24 जून को, सिकंदराबाद-दरभंगा (07007) सिकंदराबाद से 16 , 19 व 23 जून को, दरभंगा-सिकंदराबाद (07008) दरभंगा से 19 ,22 व 26 जून को, सिकंदराबाद-बरौनी (07009) सिकंदराबाद से 17 व 24 जून को, बरौनी-सिकंदराबाद (07010) बरौनी से 20 व 27 जून को रद्द रहेगी.
हटिया से राउरकेला के लिए सुबह-शाम ट्रेन चलाने की मांग : हटिया से राउरकेला और राउरकेला से हटिया के लिए सुबह व शाम में ट्रेन चलाने की मांग की गयी है.
अधिवक्ता अोम प्रकाश सुल्तानिया ने इस संबंध में कई बार पत्राचार किया है. उन्होंने कहा कि पटना-हटिया पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस व हटिया-पटना पाटलिपुत्रा का विस्तार यदि राउरकेला तक कर दिया जाता है, तो यात्रियों की समस्या काफी हद तक दूर हो सकती है.
उन्होंने रांची-टाटा रेल मार्ग की ट्रेनों को वाया मुरी-चांडिल की जगह वाया सिल्ली-मुरी पश्चिम आउटर होकर चलाने की मांग की है. उनका कहना है कि इस मार्ग से चलाये जाने से न सिर्फ दूरी कम होगी, बल्कि इंजन घुमाने से लेकर अन्य समस्या से भी रेलवे को निजात मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें