Advertisement
नव नियुक्त प्लस टू शिक्षकों को सात माह से नहीं मिला वेतन
रांची. : राज्य में गत वर्ष नवंबर में प्लस टू विद्यालयों में नियुक्त कई जिलों के शिक्षकों को अब तक वेतन नहीं मिला है. सात माह से शिक्षक बिना वेतन के काम कर रहे हैं. सरायकेला, दुमका, खूंटी, लाेहरदगा, पलामू, हजारीबाग में शिक्षकों के वेतन भुगतान का मामला लंबित है. वेतन भुगतान नहीं होने से […]
रांची. : राज्य में गत वर्ष नवंबर में प्लस टू विद्यालयों में नियुक्त कई जिलों के शिक्षकों को अब तक वेतन नहीं मिला है. सात माह से शिक्षक बिना वेतन के काम कर रहे हैं. सरायकेला, दुमका, खूंटी, लाेहरदगा, पलामू, हजारीबाग में शिक्षकों के वेतन भुगतान का मामला लंबित है.
वेतन भुगतान नहीं होने से शिक्षकों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. राज्य के 71 प्लस टू उच्च विद्यालय में भौतिकी, रसायन व इतिहास विषय में शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी. शिक्षकों ने इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी व माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को आवेदन भी दिया है.
इसके बाद भी सभी जिलों में अब तक शिक्षकों का वेतन भुगतान सुनिश्चित नहीं हो पाया है. प्लस टू विद्यालय में हुई शिक्षकों की नियुक्ति में आधे पद पहले से हाइस्कूल में कार्यरत शिक्षकों के लिए आरक्षित था. ऐसे में कुछ जिलों में पहले से कार्यरत शिक्षकों के भी प्रमाण पत्र के सत्यापन की प्रक्रिया शुरू की गयी है, तो वहीं कुछ जिलों में उनका वेतन भुगतान का निर्देश जारी कर दिया गया है.
एक साथ एक प्रक्रिया के तहत नियुक्त हुए शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर अलग-अलग प्रक्रिया अपनायी जा रही है. इस कारण सभी जिलों में शिक्षकों के वेतन का भुगतान नहीं हो पा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement