चार से आठ जून तक राज्य के सभी बैंकों में चलेगा वित्तीय साक्षरता सप्ताह
रांची : भारतीय रिजर्व बैंक के महाप्रबंधक (प्रभारी अधिकारी) संजीव दयाल ने बताया कि राज्य के सभी बैंकों में वित्तीय साक्षरता सप्ताह के माध्यम से ग्राहकों के जागरूक किया जायेगा.
ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग की उपयोगिता व सुरक्षा की जानकारी दी जायेगी. ग्रामीण क्षेत्र के बैंकों के माध्यम से यह बताया जायेगा कि ग्राहक कौन-कौन सी सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं. सुरक्षा के लिए उन्हें क्या करना चाहिए. वह सोमवार को आरआरडीए भवन में स्थित आरबीआइ के सभागार में पत्रकारों को जानकारी दे रहे थे.
उन्होंने कहा कि कैशलेस की बात की जा रही है, इसलिए साक्षरता अभियान के तहत पोस्टर व पंपलेट्स द्वारा जागरूक किया जायेगा. बैंक अपने परिसर में पोस्टर व पंपलेट्स के माध्यम से जानकारी देंगे. यह अभियान छह माह तक चलेगा. इसके अलावा निवेश के जोखिम व उसके प्रतिफल, नेट बैंकिंग द्वारा फंड ट्रांसफर में सतर्कता बरतने की जानकारी भी दी जायेगी.
सहायक महाप्रबंधक आरबीआइ राजेश तिवारी ने बताया कि एटीएम की सुरक्षा के बारे में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जानकारी दी जायेगी. बताया जायेगा कि पिन नंबर व पासवर्ड किसी को नहीं बतायें. कुछ सावधानी सबको बरतने की जरूरत है. अनंत पाणिग्रही ने बताया कि ग्राहकों की समस्या के बारे में जानकारी दी जायेगी, जिससे कि उनको पता होगा कि कहां किसकी शिकायत की जा सकती है.