7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एलएचएस के निर्माण से कई ट्रेनें विलंब से खुलीं

पहले एलएचएस के निर्माण को रद्द किया, सुबह निर्णय बदला कोटशिला-राजाबेरा लाइन में किया गया एलएचएस का निर्माण रांची : कोटशिला-राजाबेरा लाइन में कोटशिला तथा पुंदाग स्टेशन के बीच लिमिटेड हाइट सब-वे (एलएचएस) बनाये जाने के कारण शनिवार को कई ट्रेनें विलंब से खुलीं. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. शुक्रवार को आद्रा डिवीजन से […]

पहले एलएचएस के निर्माण को रद्द किया, सुबह निर्णय बदला

कोटशिला-राजाबेरा लाइन में किया गया एलएचएस का निर्माण
रांची : कोटशिला-राजाबेरा लाइन में कोटशिला तथा पुंदाग स्टेशन के बीच लिमिटेड हाइट सब-वे (एलएचएस) बनाये जाने के कारण शनिवार को कई ट्रेनें विलंब से खुलीं. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. शुक्रवार को आद्रा डिवीजन से सूचना दी गयी कि एलएचएस का निर्माण कार्य अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. इसकी सूचना अखबारों में भी प्रकाशित की गयी. वहीं शनिवार की सुबह 6.00 बजे अचानक सूचना दी गयी कि कोटशिलार-राजाबेरा लाइन में एलएचएस का निर्माण किया जायेगा. यह कार्य दोपहर 1.00 से शाम 7.00 बजे तक किया गया. इस कारण कई ट्रेनों का समय बदल दिया गया.
ये ट्रेनें हुईं प्रभावित : रांची-देवघर एक्सप्रेस रांची से दोपहर 1.25 के बजाय शाम 4.55 बजे रवाना हुई. रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस रांची से दोपहर 2.25 के बजाय शाम 5.25 बजे रवाना हुई. रांची-जयनगर एक्सप्रेस रांची से शाम 4.00 बजे के बजाय शाम 5.15 बजे रवाना हुई. पटना-हटिया एक्सप्रेस 30 मिनट विलंब से खुली. वहं ट्रेन संख्या 53061 (वर्धमान-हटिया पैसेंजर) को चार घंटे व ट्रेन संख्या 58034 (रांची-बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर) को 30 मिनट के लिए नियंत्रित किया गया.
पानी की टंकी गिरी
रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर दिन के 3.05 बजे फुटब्रिज के समीप दो हजार लीटर की पानी टंकी पलट गयी. इससे प्लेटफार्म के ऊपर लगा एस्बेस्टस टूट गया. पानी की टंकी किनारे लगे रॉड में फंस गयी. इस कारण उसका पूरा पानी प्लेटफाॅर्म पर गिर गया. अचानक पानी गिरने से यात्री इधर-उधर भागने लगे. यदि पानी का टंकी रॉड में नहीं फंसता, तो सीधे प्लेटफॉर्म पर गिरता और यात्री इसकी चपेट में आ सकते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें