Advertisement
रांची : नहीं मिल रहा स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ
आयुष्मान भारत योजना के तहत देश भर के 10 करोड़ परिवारों को मिलेगा फायदा केंद्र सरकार अक्तूबर माह में कर सकती है पहल रांची : स्वास्थ्य विभाग की मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ गत तीन वर्षों से किसी को नहीं मिल रहा है. कारण है कि केंद्र सरकार की योजना आयुष्मान भारत के शुरू […]
आयुष्मान भारत योजना के तहत देश भर के 10 करोड़ परिवारों को मिलेगा फायदा
केंद्र सरकार अक्तूबर माह में कर सकती है पहल
रांची : स्वास्थ्य विभाग की मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ गत तीन वर्षों से किसी को नहीं मिल रहा है. कारण है कि केंद्र सरकार की योजना आयुष्मान भारत के शुरू होने की प्रतीक्षा की जा रही है. हालांकि, गरीब परिवार के लोग सरकारी अस्पतालों में अपना मुफ्त इलाज करा सकते हैं.
वहीं गंभीर बीमारियों के लिए स्वास्थ्य विभाग की मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी सहायता निधि का भी लाभ लिया जा सकता है. पर ऐसी बीमारियों में, जिसका इलाज किसी निजी अस्पताल में कराने की जरूरत पड़ सकती है, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. इसके तहत किसी परिवार के सभी सदस्यों को इलाज के लिए कैशलेस सुविधा मिलती है. यानी संबंधित परिवार को कहीं भुगतान नहीं करना पड़ता है.
वर्ष 2015 में किया गया परिवर्तन
मालूम हो कि पहले बीपीएल परिवारों के लिए श्रम विभाग राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना संचालित करता था. इसके तहत किसी बीपीएल परिवार के अधिकतम पांच सदस्यों को अस्पताल में भर्ती होने पर 30 हजार रुपये तक का इलाज खर्च सरकार वहन करती थी.
स्वास्थ्य बीमा का प्रीमियम भी सरकार ही देती थी. वर्ष 2015 से यह योजना स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरित कर दी गयी तथा इसका नाम राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के बदले मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना कर दिया गया. वहीं इस योजना में कुछ बेहतर बदलाव भी हुए.
बीपीएल परिवार सहित मनरेगा कर्मी, कचरा चुनने वाले, टैक्सी ड्राइवर, अॉटोरिक्शा चालक, रिक्शा चालक व स्ट्रीट वेंडर को भी इसके लाभुकों में शामिल किया गया. वहीं किसी परिवार के एक सदस्य पर स्वास्थ्य खर्च 30 हजार से बढ़ा कर 50 हजार रुपये तथा थ्री-टायर स्वास्थ्य सेवा के लिए अधिकतम दो लाख रुपये तक का खर्च तथा वरिष्ठ नागरिकों को 30 हजार रुपये का अतिरिक्त लाभ भी देना है. एक परिवार के अधिकतम तीन वरिष्ठ सदस्यों के लिए यह लाभ देय है. पर यह बदलाव लागू ही नहीं हुआ.
आयुष्मान भारत में क्या है प्रावधान
भारत सरकार की स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत के तहत देश भर के 10 करोड़ परिवारों के 50 करोड़ सदस्य लाभान्वित होंगे. प्रति परिवार प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य कवरेज मिलेगा. इस योजना के लागू होनेके बाद मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना की प्रासंगिकता नहीं रहेगी.
मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के बदले केंद्र सरकार की योजना आयुष्मान भारत लागू होनी है. देश में सबसे पहले इसे झारखंड से लागू किया जा सकता है. झारखंड की तैयारी को देखते हुए केंद्र सरकार संभवत: अक्तूबर माह में यह पहल कर सकती है.
डॉ सुमंत मिश्रा, निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement