Advertisement
रांची : रिम्स के पुराने भवनों की वायरिंग बदली जायेगी, छह माह में रिम्स में दो बार लग चुकी है आग
रांची : पिछले छह माह में रिम्स में दो बार आग लग चुकी है. इसे गंभीरता से लेते हुए रिम्स प्रबंधन ने रिम्स के पुराने भवनों में बिजली की वायरिंग को पूरी तरह बदलने का फैसला लिया है. इसको लेकर प्रबंधन ने बिजली विभाग को पत्र लिखा है. इस संबंध में रिम्स प्रबंधन का कहना […]
रांची : पिछले छह माह में रिम्स में दो बार आग लग चुकी है. इसे गंभीरता से लेते हुए रिम्स प्रबंधन ने रिम्स के पुराने भवनों में बिजली की वायरिंग को पूरी तरह बदलने का फैसला लिया है. इसको लेकर प्रबंधन ने बिजली विभाग को पत्र लिखा है.
इस संबंध में रिम्स प्रबंधन का कहना है कि रिम्स के पुराने भवन में बिजली की वायरिंग भी काफी पुरानी है. इस वजह से अक्सर शॉर्ट सर्किट का खतरा बना रहता है.
आॅर्थो, गायनी व न्यूरो वार्ड में बिजली वायरिंग की स्थिति सबसे खराब है. इसके अलावा पंजीयन कांउटर के बिजली वायरिंग की स्थिति ठीक नहीं है. आॅर्थो व पंजीयन कांउटर में बीते कुछ महीनों में दोनों विभागों में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की घटना घट चुकी है.
नयी वायरिंग का बजट बना रहा बिजली विभाग
बिजली विभाग को रिम्स के पुराने भवनों की वायरिंग को बदलने के लिए बजट बनाने को कहा गया है. इसके बाद रिम्स प्रबंधन अपने स्तर से इसे बदलने को लेकर टेंडर निकालेगा. रिम्स के पुराने भवन के निर्माण के बाद अब तक इस भवन में लगे बिजली वायरिंग को एक बार भी नहीं बदला गया है.
नये ट्रांसफार्मर को लेकर भी मांगी गयी जानकारी
रिम्स के नये इमरजेंसी में 500 केबी के ट्रांसफॉर्मर लगाने का प्रस्ताव तैयार किया गया था. हालांकि, यह प्रस्ताव काफी दिनों से ठंडे बस्ते में था. बिजली विभाग से रिम्स प्रबंधन ने नया ट्रांसफार्मर लगाने के संबंध में भी जानकारी मांगी है.
नि:शुल्क जांच का हो रहा ऑडिट
रांची. रिम्स में मनीपाल और मेडाल के साथ रिम्स के सेंट्रल पैथोलॉजी सेंटर में होनेवाली नि:शुल्क जांच का विशेष ऑडिट किया जा रहा है. यह काम पिछले चार दिनों से चल रहा है.
मेडॉल में जांच प्रक्रिया में अनियमितता के बारे में लगातार आ रही शिकायत के बाद विभागीय आदेश पर रिम्स प्रबंधन ने जांच कराने का निर्णय लिया. मामले पर रिम्स प्रबंधन का कहना है कि अभी आॅडिट चल रहा है. किसी प्रकार की अनियमितता हुई है या नहीं, ये आॅडिट पूरा होने के बाद ही बताया जा सकेगा. सूत्रों का कहना है कि रिम्स प्रबंधन मेडाल पर लगाम लगाने की भी तैयारी कर रहा है. मेडॉल में अब वही पैथोलॉजी जांच होगी, जो रिम्स में नहीं होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement