21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : तंबाकू बेचते पकड़े जाने पर होगा जेल : चंद्रवंशी

रांची : स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा है कि अगर कोई दुकानदार तंबाकू बेचते हुए पकड़ा जाता है, तो जेल जाना पड़ेगा. उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी. श्री चंद्रवंशी गुरुवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर डोरंडा अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. रिम्स आपके द्वार पहुंचाने के उद्देश्य […]

रांची : स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा है कि अगर कोई दुकानदार तंबाकू बेचते हुए पकड़ा जाता है, तो जेल जाना पड़ेगा. उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी.
श्री चंद्रवंशी गुरुवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर डोरंडा अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. रिम्स आपके द्वार पहुंचाने के उद्देश्य से शहरी स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र डोरंडा में गुरुवार को डेंटल क्लिनिक व डेंटल मोबाइल वैन का भी उद्घाटन किया गया.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि डोरंडा अस्पताल में दो दिनों तक मरीजों का इलाज किया जायेगा. जैसे-जैसे मरीजों की संख्या बढ़ेगी, उसे देखते हुए क्लिनिक को हर दिन खोल दिया जायेगा.
उन्होंने कहा कि मोबाइल वैन से ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों को काफी राहत मिलेगी. इस वैन में इलाज के साथ-साथ तंबाकू से होने वाली बीमारियों के बारे में भी जानकारी दी जायेगी. कार्यक्रम में रिम्स निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव, डेंटल कॉलेज के प्राचार्य डॉ पंकज गोयल, रिम्स अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप, डेंटल काउंसिल के चेयरमैन डॉ कृष्ण कुमार समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.
कृत्रिम दांत मिलेंगे नि:शुल्क : डोरंडा अस्पताल में दंत चिकित्सा के अलावा कृत्रिम दांत भी बनाये जायेंगे. यह पूरी तरह से नि:शुल्क होगा. डॉ श्रीवास्तव ने तंबाकू सेवन पर बताया कि एक रिपोर्ट के अनुसार तंबाकू खाने की खपत कम हुई है लेकिन धूम्रपान करने वालों की संख्या बढ़ी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें