Advertisement
एकतरफा प्यार में साथी संग मिल कर नाबालिग की गला रेत कर हत्या
नगड़ी थाना क्षेत्र के हल्हू ग्राम में सोमवार की देर शाम हुई थी घटना पिस्कानगड़ी : नगड़ी थाना क्षेत्र के हल्हू ग्राम निवासी हंगरू उरांव की 15 वर्षीय पुत्री सीमा तिर्की की हत्या गांव के ही कृष्णा मुंडा और हुंदरा उरांव ने कर दी. हत्या गला रेत कर की गयी है. शरीर में भी कई […]
नगड़ी थाना क्षेत्र के हल्हू ग्राम में सोमवार की देर शाम हुई थी घटना
पिस्कानगड़ी : नगड़ी थाना क्षेत्र के हल्हू ग्राम निवासी हंगरू उरांव की 15 वर्षीय पुत्री सीमा तिर्की की हत्या गांव के ही कृष्णा मुंडा और हुंदरा उरांव ने कर दी. हत्या गला रेत कर की गयी है. शरीर में भी कई जगहों पर चाकू से वार के निशान हैं.
जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम बारिश हो रही थी. उस वक्त सीमा घर में खाना बना रही थी. उसका भाई सुशील गांव के ही दुकान की तरफ गया हुआ था, जबकि माता छिता देवी और पिता हंगरू उरांव भी काम के सिलसिले में घर से बाहर थे. इसी बीच कृष्णा और हुंदरा उरांव घर में घुस गये और सीमा के साथ छेड़छाड़ करने लगे.
उसने इसका विरोध किया, तो दोनों ने चाकू से हमला कर गला रेत दिया. सीमा बुरी तरह लहूलुहान हो गयी. किसी तरह घर से बाहर निकली, लेकिन थोड़ी दूर जाकर गली में गिर गयी. उसने बचाने के लिए गांव के लोगों को आवाज भी दी. लेकिन बारिश के कारण लोग आवाज नहीं सुन पाये. थोड़ी देर बाद गली में ही उसकी मौत हो गयी.
भाई ने देखा कि सीमा गली में गिरी पड़ी है : घटना के कुछ देर बाद जब उसका भाई सुशील घर पहुंचा तो देखा की सीमा गली में गिरी हुई है और खून से लथपथ है.
उसने आस-पास के लोगों को सूचना दी. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस रात में ही घटना स्थल पर पहुंची और पंचनामा के बाद शव को लेकर नगड़ी थाना पहुंची. इसके बाद मंगलवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया. पुलिस और ग्रामीणों को इस बात की आशंका है कि कहीं एकतरफा प्यार में हत्या तो नहीं की गयी. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
घटना से पहले बगल के घर में खैनी खाने आये थे दोनों आरोपी : पोस्टमार्टम के बाद शव जैसे ही गांव पहुंचा, परिवार के साथ पूरा गांव शोक में डूब गया. मां छिता के अनुसार दो बच्चों में अकेली बेटी थी. इस वर्ष उसने मैट्रिक की परीक्षा भी दी है. वह पढ़ाई में भी तेज थी. छिता के अनुसार कृष्णा मुंडा सीमा को पहले भी परेशान किया करता था
.
बताया जाता है कि कृष्णा और हुंदरा घटना से कुछ समय पहले बगल के घर में आये थे और खैनी मांग कर खायी थी. इस बात की पुष्टि आस-पास के लोगों ने भी की है. इससे पहले दोनों की घटना में शामिल होने को लेकर गांव के दर्जनों युवकों ने उन्हें खोजा, लेकिन सफलता नहीं मिली. इधर, नगड़ी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कृष्णा के पिता बिरजू मुंडा को हिरासत में ले लिया है जबकि उसके साथी हुंदरा उरांव को गिरफ्तार कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement